Posted on

बालोतरा. रोटरी क्लब बालोतरा की ओर से स्वामी श्रीकृष्णानंद के सान्निध्य में भारतीय सेवा समाज डालमिया सेवा ट्रस्ट दिल्ली के तत्वावधान में रोटरी भवन बालोतरा में नि:शुल्क आयुर्वेदिक शिविर आयोजित किया गया।
शिविर का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि अतिथि उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार ने कहा कि आज आयुर्वेद भारत कि नहीं संपूर्ण विश्व में सफल चिकित्सा प्रणाली के रूप में स्थापित है। लोग उपचार लेकर स्वस्थ हो रहे हैं। इस पद्धति में उपचार सस्ता व कारगर है। संस्थान प्रभारी कैलाशसिंह ने बताया कि संस्थान की ओर से 4 हजार से अधिक शिविर आयोजित कर मरीजों का उपचार किया गया है। मीडिया प्रभारी निलेश सालेचा ने बताया डॉ. पवन शर्मा ने 52 मरीजों की जांच कर उपचार किया। गणेश पंचारिया, पुरुषोत्तम शर्मा, महेंद्र चौपड़ा, सह प्रांतपाल धनराज चौपड़ा, अध्यक्ष गौतम मेहता, कोषाध्यक्ष शांतिलाल हुंडिया, उपाध्यक्ष अशोक सुराणा, सुरेश श्रीश्रीमाल, कमलेश गोलेच्छा आदि ने शिविर में सेवाएं दी।

ब्रह्मधाम तीर्थ में नेत्र जांच शिविर 21 व प्रेम सभा 23 को

बालोतरा. खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में तीर्थ ट्रस्ट के तत्वावधान में तीर्थगादीपति तुलसाराम के सान्निध्य में 21 दिसम्बर को खेतेश्वर नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर व 23 को प्रेम सभा का आयोजन होगा।
ब्रह्माजी का मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास के कोषाध्यक्ष रामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 21 दिसम्बर को नेत्र जांच शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास पालीवाल सेवाएं देंगे। नेत्र रोगियों को नि:शुल्क दवा, चश्में दिए जाएंगे। एक मरीज के साथ एक व्यक्ति आ सकता है। रोगी कोई भी एक पहचान संबंधी दस्तावेज लेकर आएं। 22 दिसम्बर को तीर्थ पर जागरण होगा। इसमें भजन गायक भजनों की प्रस्तुति देंगे। अगले दिन तीर्थ पर गादीपति के सान्निध्य में प्रेम सभा आयोजित होगी। इसमें क्षेत्र भर से बड़ी संख्या में संत महात्मा व श्रद्धालु भाग लेंगे।

असाडा में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर 30 को

जसोल. चंदनसिंह-समंदरसिंह शक्तावत चेरीटेबल ट्रस्ट असाड़ा की ओर से समंदरसिंह शक्तावत असाडा की 15वीं पुण्यतिथि पर जिला अंधता निवारण सोसायटी बाड़मेर, सोसायटी फॉर ऑप्टी मल हेल्थ केयर के सहयोग से 30 दिसम्बर को गांव असाड़ा में 15वां नि:शुल्क नेत्र जांच व लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर ट्रस्ट की ओर से तैयारियां की जा रही है। ट्रस्ट पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने बुधवार को क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों को शिविर आयोजन की जानकारी दी। नेत्र रोगियों को इसमें अधिकाधिक भाग लेने की अपील की

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *