बाड़मेर। सरकार राजकीय मेडिकल कॉलेज बाड़मेर को लेकर बेहद संवेनशील है। मरीजों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो नए मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा केंद्र ओपीडी परिसर में शुरू किए गए हंै। यह बात स्थानीय विधायक मेवाराम जैन ने संलग्न चिकित्सालय राजकीय मेडिकल कॉलेज के न्यू टीचिंग परिसर में नि:शुल्क दवा केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए कही।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अंशदीप, कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एन डी सोनी व अधीक्षक डॉ. बीएल मंसूरिया मौजूद रहे। विधायक ने खराब पड़ी सोनोग्राफी मशीन की जगह नई मशीन तत्काल प्रभाव से खरीद की स्वीकृति प्रदान की। जिला कलक्टर ने मरीजों कि बढ़ती भीड़ को सुचारू एवं व्यवस्थित करने के लिए टोकन सुविधा चालू करने के निर्देश दिए।
ब्लड कलेक्शन वेन का लोकार्पण
विधायक व जिला कलक्टर अंशदीप ने ब्लड कलेक्शन वेन का लोकार्पण किया। पीएमओ ने बताया कि वाहन मिलने से लोगों को स्वेच्छा से रक्तदान शिविर करने के लिए बढ़ावा मिलेगा।शहर के विभिन्न जगहों पर वाहन के माध्यम से रक्तदान कर पाएंगे। वाहन में रक्त संग्रह के लिए सभी प्रकार के उपकरण के साथ बेड की व्यवस्था है। यह वाहन वातानुकूलित है। इस अवसर पर डॉ. हनुमानराम चौधरी, डॉ. गोरधन सिंह चौधरी, डॉ.अनिल सेठिया, डॉ. महिपाल चौधरी, डॉ. गिरीशचंद्र बानिया, डॉ.राजीव जैन, डॉ. पूनमाराम, डॉ. सुनील काला, डॉ.सवाई सिंह, डॉ.रवि गोयल, डॉ. शालू परिहार, डॉ. मनीष चौधरी, वरिष्ठ मेल नर्स सुरेश छंगाणी, मेल नर्स श्रवण परमार, डाटा मैनेजर अबरार मोहम्मद, बाड़मेर जनसेवा समिति के जालमसिंह राजपुरोहित आदि मौजूद थे।
Source: Barmer News