बाड़मेर. बाड़मेर से दिल्ली के बीच चलने वाली मालानी एक्सप्रेस का संचालन बाड़मेर से यथावत रहेगा। इससे बाड़मेर के आमजन व यात्रियों को राहत मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मालानी एक्सप्रेस बंद करने का निर्णय करते हुए रेलवे ने मंडोर एक्सप्रेस का बाड़मेर तक विस्तार किया था। इसके बाद रेलवे के निर्णय के विरोध में आमजन के साथ कई संगठन भी आगे आए तथा मालानी को यथावत रखने की मांग की।
राजस्थान पत्रिका ने भी आमजन की भावनाओं को देखते हुए अभियान ‘मालानी नहीं हो बंदÓ अभियान चलाया। पत्रिका ने सिलसिलेवार समाचारों में बाड़मेर की जनता की आवाज को रेल मंत्रालय तक पहुंचाया। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने रेलवे के हवाले से बताया कि अब मालानी एक्सप्रेस यथावत रहेगी।
हमने मजबूती से रखा पक्ष
बाड़मेर-जैसलमेर मेरा परिवार है। इस परिवार की मालानी एक्सप्रेस को यथावत रखने की मांग लगातार मुझे मिल रही थी। इस संदर्भ में मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगडी से मुलाकात कर मालाणी को यथावत रखने को लेकर मजबूत पक्ष रखा। अब बाड़मेर से दिल्ली तक चलने वाली मालानी एक्सप्रेस यथावत रहेगी। केंद्र सरकार संवेदनशील है, लेकिन कांग्रेस ने इस पर बिना वजह राजनीति की।
-कैलाश चौधरी, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री
—————
संघर्ष की जीत
मालानी बंद होना बाड़मेर के लोगों को कतई स्वीकार नहीं था। लोग विरोध में आए और संघर्ष किया। नतीजतन रेलवे को निर्णय वापस लेना पड़ा। यह आम आदमी के संघर्ष की जीत है।
आजादसिंह राठौड़, मालानी बचाओ संघर्ष समिति बाड़मेर
Source: Barmer News