Posted on

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के पश्चिम राजस्थान से संपर्क स्थापित करवाने वाले महत्वपूर्ण मार्ग राईकाबाग-डेगाना-फुलेरा रेलखंड का दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। फुलेरा-राइकाबाग रेलखंड की कुल लम्बाई 254 किलोमीटर है तथा इस प्रोजेक्ट पर करीब 1510 करोड़ पर खर्च हो रहे हैं। इसमें से करीब 204 किमी का काम पूरा किया जा चुका है। अब कुचामन-फुलेरा का 50 किमी चल रहा है। इस कार्य के पूरा होते ही जोधपुर-जयपुर रेलखण्ड पर दोहरीकरण पूरा हो जाएगा और यात्रियों का सफर आसान होगा। इससे ट्रेंने क्रॉसिंग व अन्य कारणों से लेट नहीं होंगी।

यह भी पढ़ें- दो लड़कों ने नाबालिग को किया इतना परेशान कि उसने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, पुलिस के भी उड़े होश

समय पर पहुंचेंगी ट्रेनें

जोधपुर रेल मण्डल के सीनियर डीसीएम जितेन्द्र मीणा के अनुसार, रेल प्रबंधक दोहरीकरण कार्य पूरा हो जाने से ट्रेनें समय पर गन्तव्य तक पहुंचेगी। पश्चिमी राजस्थान में औद्योगिक विकास को भी बल मिलेगा।

इन रेलखंडों पर पूरा हुआ दोहरीकरण कार्य

– 82.02 किमी बोरावड-मेड़ता रोड खंड पर ।

– 26 किमी द्वितीय खंड में मेड़ता रोड से खारिया खंगार पर

– 20 किमी बोरावड़ से कुचामन सिटी तक।

– 30 किमी खारिया खंगार से पीपाड़ रोड तक।

– 44 किमी पीपाड़ से राईकाबाग तक।

यह भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान बिपरजॉयः अभी चल रही हैं 175 KMPH की रफ्तार से हवाएं, एक झटके में बदलेगा मौसम, होगी बारिश

यह होगा फायदा

– जोधपुर मंडल में रेल दोहरीकरण पूरा होने के बाद ट्रेनों के संचालन समय में कमी आएगी।

– क्रॉसिंग में लगने वाले समय में बचत होगी।

– सवारी गाड़ियां समय पर अपने गंतव्य स्थल को पहुंचेगी।

– मालगाड़ियों का संचालन सुगम होगा और निर्धारित स्टेशन तक जल्दी पहुंच सकेगी।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *