बालोतरा.
देश को एकजुट व मजबूत करने के लिए नागरिकता संशोधित बिल जरूरी है। इससे देश के किसी भी धर्म, जाति, सम्प्रदाय के नागरिकों के हित प्रभावित नहीं होंगे। कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दल बिल को लेकर आमजन को गुमराह कर रहे हैं। पूर्वमंत्री अमराराम चौधरी ने गुरुवार को भाजपा की ओर से बिल को लेकर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही।
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी वरूण धनाडिय़ा जोधपुर, भाजपा बालोतरा जिलाध्यक्ष महेश चौहान, नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, सनातन धर्म सभा समिति अध्यक्ष आसुराम सुथार, विश्व हिंदू परिषद के पुरुषोत्तम गोयल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री ने बिल के माध्यम से ऐतिहासिक निर्णय किया है। इससे देश मजबूत होगा। देश को नई दिशा और दशा मिलेगी। अन्य राष्ट्रों से धार्मिक रूप से प्रताडि़त होकर आने वाले हिंदू, सिख, ईसाई, पारसियों को नागरिकता दी जाएगी। इससे पहले हनुमंत भवन से प्रारंभ हुई रैली नयापुरा, गौर का चौक ,कचहरी रोड होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंची। जहां पर धन्यवाद पत्र का वाचन किया गया। नायब तहसीलदसार को राष्ट्रपति के नाम बिल समर्थन ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मुकेश गोयल ,उत्तम सिंह राजपुरोहित ,महेंद्र अग्रवाल , पूर्व पालिका अध्यक्ष पारसमल भंडारी, श्यामसिंह मेवानगर, युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री खेताराम प्रजापत, भाजपा नगर अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा, रमेश गुप्ता, भरत मोदी, भवानीशंकर गौड़, नगर पार्षद नगराज प्रजापत, पुष्पराज चोपड़ा ,कांतिलाल घंाची, रोहित जैन, हनुमान घांची, हीरालाल गोयल, नैनाराम सुंदेशा, हितेश पटेल, अरुण सालेचा, मुकेश सेठिया, रमेश वैष्णव, बजरंग गौड़, राजेशपुरी आदि मौजूद थे।
Source: Barmer News