Posted on

जोधपुर।
बिपरजॉय तूफान (Biperjoy) को लेकर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने आमजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत आमजन से निम्नलिखित सावधानियां बरतने का आग्रह किया है…
– अनावश्यक घरोंससे बाहर न निकलें।
– मौसम विभाग, प्रशासन व पुलिस की चेतावनी, सावधानियों व निर्देशों का पालन करें।
– घूमने-फिरने व भ्रमण वाले स्थल जैसे तालाब, झील, बांध इत्यादि वॉटर बॉडीज् के आसपास न जाएं।
– घरों में इमरजेंसी लाइट व मोबाइल पूर्णतया चार्ज व चालू हालत में रखें।
– रेडियो, एफएम, टीवी, समाचार पत्रों व सोशल मीडिया से लगातार सम्पर्क में रहें। सभी घोषणाओं व निर्देशों की पालन करें।
– आंधी, तूफान व बारिश के दौरान बड़े पेड़ व पुराने जर्जर मकान, कच्चे मकानों व होर्डिंग आदि के नीचे शरण न लें।
– पशु बाड़ों में बांधी जाने वाली गाय, भैंस आदि को बिजली पोल, पेड़ आदि से न बांधें।
– बारिश के उपरान्त जल भराव वाले मार्ग, अण्डर पास में पानी भरा होने पर वहां से निकलने से बचें। न ही अपना वाहन निकालें।
– किसी भी तरह की आशंका, संदेह या अनहोनी की सूचना तत्काल पुलिस नियंत्रण कक्ष को दें।
– अफवाहों से सावधान रहें व पुलिस नियंत्रण कक्ष से पुष्टि करें।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *