Posted on

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर नया अलर्ट जारी किया है। विभाग ने जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर और सिरोही जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना है। वहीं जोधपुर, पाली, नागौर, चूरू, अलवर और भरतपुर में बारिश की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें- घर से क्यों भाग रही हैं लड़कियां, जब देखी 3 साल की ये रिपोर्ट, तो उड़े सभी के होश

वहीं चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों की अनुपालना में जिले का प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। समस्त उपखंड अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में बैठक कर अधीनस्थ अधिकारियों को विभिन्न आवश्यक निर्देश देने के साथ जनता की सुरक्षा के तमाम उपायों को करने को कहा है। इसके साथ ही अगले तीन दिन महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत कैंपों को भी निरस्त कर दिया गया है। वहीं आम जनता के लिए सुरक्षा की गाइड लाइन को जारी करते हुए कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Weather Alert: आज रौद्र रूप दिखाएगा चक्रवाती तूफान, रेड अलर्ट जारी, इस रफ्तार से चलेंगी तूफानी हवाएं

उपखंड अधिकारी ने ली बैठक

बिलाड़ा में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर उपखंड अधिकारी भवानीसिंह चारण ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। चारण ने सभी विभागों के अधिकारियों को चौबीसों घंटे अपने टोल फ्री नंबर व मोबाइल चालू रखे। विद्युत निगम, जलदाय विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था सुचारू रखने को कहा वहीं नगरपालिका के अधिकारी को चौबीस घंटे अपने कार्यालय मे टोल फ्री नंबर पर कर्मचारी तैनात करने, चिकित्सा विभाग से अधिकारियों को एम्बुलेंस व टीम गठित करने के निर्देश दिए। नियंत्रण कक्ष में उपखंड कार्यालय के टोल फ्री नंबर 02930-222023, नगर पालिका के 02930-22288 पंचायत समिति के व तहसील कार्यालय 02930-222038 पर आपातकालीन स्थिति में संपर्क किया जा सकता है।

तत्काल सहायता के लिए तैयार रहें अधिकारी एवं कार्मिक

लोहावट पंचायत समिति सभागार में लोहावट उपखंड अधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों की बैठक ली। उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा ने बैठक में बिजली, पेयजल आपूर्ति को सुचारु रखने, पीएचसी-सीएचसी पर कार्मिक मौजूद रहने, तत्काल सहायता के लिए मेडिकल किट तैयार रखने, एम्बुलेंस की व्यवस्था रखने, कार्मिकों के मुख्यालयों पर उपस्थित रहने, लोगों को जागरुक करने सहित कई दिशा-निर्देश दिए गए। एसडीएम मीनू वर्मा ने लोहावट क्षेत्र के जंभेश्वरनगर, रुपाणा-जैताणा, लोहावट विश्नावास सहित गांवों में पहुंचकर जलभराव होने वाले क्षेत्रों का जायजा लिया। वही लोहावट थानाधिकारी बद्रीप्रसाद मीणा ने भी लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की। लोहावट उपखंड कार्यालय में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया। नियंत्रण कक्ष में 02923-294977 तथा मोबाइल नंबर 9672628416 पर सूचना दी जा सकती है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *