बाड़मेर पत्रिका. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बाड़मेर के चौैहटन कस्बे पहुुंच गए है। वे यहां अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों का दौरा कर सुध ले रहे है। उनके साथ विधायक मेवाराम जैन हेलीकाफ्टर में थे। वे जयपुर से उत्तरलाई बाड़मेर आए और यहां से चौहटन पहुंचे है। बाड़मेर जिले में चौहटन का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री जालौर जिले के सांचौर जाएंगे।
चौहटन में 10 र्इंच से अधिक बारिश और बिपरजॉय तूफान से हुए नुकसान के बाद हालात खराब हुए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रभावित इलाके का जायजा लेने के लिए मंगलवार को यहां पहुंचे। मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे के करीब उत्तरलाई पहुंचे। यहां बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन उनके साथ हैलीकाफ्टर में बैठकर उत्तरलाई से चौहटन पहुंचे। चौहटन में विधायक पदमाराम मेघवाल सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे। मुख्यमंत्री गहलोत ने यहां प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की। उन्होंने जानकारी ली कि कितना नुुकसान हुुआ है और किस तरह से मदद की गई है। जिला कलक्टर अरूण पुरोहित से उन्होंने सभी लोगों के लिए इंतजाम करने के निर्देश दिए। पानी निकासी व्यवस्था, राशन सामग्री, मकान-झोंपे को नुकसान होने पर मदद और अन्य के लिए बात की। विधायक पदमाराम मेघवाल ने उन्हें पूरे इलाके के हालात की जानकारी देते हुए मांग की कि क्षेत्र में जिनका नुकसान हुआ है उ नको मुआवजा दिया जाए। मुख्यमंत्री ने यहां कहा कि वे दो दिन पूरे उन इलाकों में जाएंगे जहां पर नुकसान हुआ है। बिपरजॉय के बाद की स्थितियों का जायजा लेने तुरंत इसलिए पहुंचे है। सरकार पूरी तरह से लोगों के साथ में है। उनको किसी तरह की चिंता की जरूरत नहीं है। प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए है कि सुरक्षा और आपदा प्रबंधन में कोई लापरवाही नहीं बरतें । यहां से वे सांचौैर के लिए रवाना हुए।
Source: Barmer News