Rajasthan Rain Update: बिपरजॉय तूफान के बाद मूसलाधार बारिश ने राजस्थान के बाड़मेर जिले के समदड़ी क्षेत्र को पानी पानी कर दिया। झमाझम बारिश के बाद कल-कल कर बहती लूनी नदी किसानों के लिए एक नई सौगात लेकर आई है। नदी में पानी की आवक से किसानों के साथ आमजन के चेहरों पर भी मुस्कान ला दी है। बरसाती पानी की आवक और दूर-दूर तक इसका फैलाव होने से नदी का नजारा बेहद खूबसूरत लग रहा है।
अब मरूगंगा के नाम से जानी जाने वाली लूनी सहित इसकी सहायक सूकड़ी नदी के जल स्तर में लगातार गिरावट आने लगी है। लूनी-सूकड़ी के मिलने के बाद समदड़ी में लूनी नदी की रपट पर दो से ढाई फीट तक पानी का बहाव चल रहा था, जो घटकर अब एक से डेढ़ फीट तक रह गया है। पानी में लगातार उतार देखने को मिल रहा है।
बाहरी प्रवाह क्षेत्र भी बंद होने लगे
सूकड़ी नदी के उफान पर चलने से इसका पानी नदी किनारे आसपास के प्रवाह क्षेत्र खरंटिया, मजल, कोटड़ी, लाखेटा, करमावास, बामसीन आदि के पास पहुंच गया था, जिससे जन जीवन प्रभावित होने लगा था लेकिन पानी की आवक कमजोर होने से अब बाहरी क्षेत्र को छोड़ नदी के भीतर तक ही पानी का बहाव चल रहा है। इससे आसपास के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
यह भी पढ़ें : कलक्टर साहब ने पानी के बहाव से वाहन निकलने देख खुद लिया फोटो
खारा बेल्ट से चला पानी का बहाव
राखी मोतीसरा आदि गांवों के आसपास भरा बरसाती पानी अब सांवरडा खारा से होकर समदड़ी सिवाना स्टेट हाइवे सड़क मार्ग के ऊपर से तेज गति से बहने लगा है। इससे समदड़ी सिवाना के बीच आवागमन बंद हो गया। बुधवार दोपहर को पानी के तेज बहाव के बीच सड़क पार कर रहा एक बाइक सवार पानी में फंस गया। बाइक चालक तो जैसे तैसे बाहर निकल गया मगर बाइक बहाव के भीतर ही रह गई। सूचना मिलने पर तहसीलदार हनवंतसिंह देवड़ा मौके पर पहुंचे और पानी बहाव के दोनों तरफ पुलिस जाप्ता लगाकर पानी के भीतर किसी को भी प्रवेश नहीं करने के निर्देश दिए।
इनका कहना है
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सड़क के दोनों तरफ पुलिस जाब्ता लगाकर आवागमन बंद करवा दिया है। तेज गति से चलते पानी में कोई भी प्रवेश ना करें।
– हनवंतसिंह देवड़ा, तहसीलदार समदड़ी
Source: Barmer News