बाड़मेर/समदड़ी।
Heavy Rain In Rajasthan: बिपरजॉय चक्रवाती तूफान से उपजे हालातों का जायजा लेने समदड़ी आ रहे जिला कलक्टर अरुण पुरोहित बामसीन रेल फाटक के पास स्टेट हाइवे पर चल रहे पानी के बहाव से बीच से निकलती कार को देख भड़क गए। कलक्टर के निर्देश पर पुलिस ने कार को जब्त कर लिया।
हुआ यूं कि जिला कलक्टर सिवाना से बुधवार शाम को स्टेट हाइवे से समदड़ी आ रहे थे। इसी दौरान बामसीन देवड़ा सरहद में स्टेट हाइवे पर पानी का बहाव चलता देखा तो वे रुक गए। इस दौरान आगे पानी के भीतर से एक कार निकल रही थी। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस को वाहन जब्त करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पानी के भीतर से किसी को भी नहीं निकलने देने के सख्त निर्देश पुलिस को दिए। इसके बाद कलक्टर समदड़ी आने की बजाय वापस सिवाना लौट गए।
बैठक में कलक्टर ने दिए निर्देश-
बालोतरा में सरकार की ओर से जन कल्याण को लेकर कई योजनाएं संचालित की जा रही है। अधिकारी, कर्मचारी अधिकाधिक लोगों को इनके बारे में जानकारी दें ताकि वे इसका लाभ उठा सकें। जिला कलक्टर अरुण पुरोहित ने बुधवार को उपखंड कार्यालय में आयोजित बैठक में उड़ान, पोषण योजना के बारे में चर्चा करते हुए महिला व बाल विकास अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को यह बात कही। कलक्टर पुरोहित ने अधिकारी कृष्ण कुमार शर्मा से उड़ान, पोषण योजना की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्हें व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना पात्र लोगों को लाभान्वित करने की बात कही। इसके बाद कलक्टर ने बीएलओ से चुनाव कार्य को लेकर चर्चा की। उन्होंने उपखंड अधिकारी विवेक व्यास को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लेकर फार्म 6, 7, 8 क के समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : आंखों से आंसू बनकर बहता रहा दर्द, मां बोली- मेडिकल कॉलेज में पढ़ने भेजकर क्या गुनाह कर दिया
कलक्टर ने की नदी से दूर रहने की अपील-
कलक्टर ने शहर के क्षत्रियों के मोर्चे पर पहुंच लूनी नदी में बहते पानी का जायजा लिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्वनी के पंवार ने उन्हें लूनी नदी में जल स्तर बारे में जानकारी दी। इस दौरान कलक्टर ने मौजूद लोगों को नदी से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि इस संबंध में आमजन सरकार और प्रशासन के निर्देशों की पालना करें।
नुकसान की तत्काल प्रभाव से भेजें रिपोर्ट-
सिवाना कस्बे के उपखंड कार्यालय में जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने चक्रवाती तूफान से क्षेत्र में हुए नुकसान को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। अरुण पुरोहित ने उपखंड अधिकारी दिनेश विश्नोई, तहसीलदार हातिम खान, विकास अधिकारी हनुमानराम, सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता मुकेश जोशी से चर्चा की। इन्हें तूफान से हुए नुकसान को लेकर तुरंत प्रभाव से रिपोर्ट तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। पादरली कला गांव में नदी में डूबने से हुए दो बच्चों की मौत के मामले की जानकारी ली। कलक्टर ने आम जन से पानी भराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की।
Source: Barmer News