बालेसर। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 28 जून को बालेसर आएंगे और यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा को लेकर आवश्यक तैयारियों के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक के बाद हेलीपैड एवं सभा स्थल का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें- BJP Mission Rajasthan: चुनाव से पहले एक्शन मोड में बीजेपी, 28 को बालेसर में गरजेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
शनिवार को दोपहर बाद बालेसर उपखंड मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी डॉ मनोज खेमादा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एडीएम तृतीय राजेंद्र डागा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नवाब खान, पुलिस उप अधीक्षक पदमदान चारण, थानाधिकारी सवाई सिंह महाबार, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता दीपक सोनी, सहायक अभियंता सवाई सिंह राठौड़ ने स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया।
यह भी पढ़ें- Monsoon Alert: आखिरकार मानसून की हो गई धमाकेदार एंट्री, यहां होने वाली है मूसलाधार बारिश
बैठक के बाद सभी अधिकारियों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेसर के खेल मैदान में जनसभा स्थल एवं कुई जोधा मॉडल स्कूल के पास खाली पड़े समतल मैदान में हेलीपैड बनाने की तैयारियों पर चर्चा की। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पप्पू कच्छावाह, बजरंग शर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सवाई सिंह, राजेंद्र सिंह व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Source: Jodhpur