Posted on

बाड़मेर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को बूथों पर बाइवेलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन की 2 बूंदे पिलाई गई। अभियान का जिला स्तरीय शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीएस गजराज ने बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीत मोहिन्दर सिंह, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉ. पंकज सुथार, राकेश भाटी जि़ला आशा समन्वयक आदि मौजूद रहे। आरसीएचओ ने बताया कि जिले में करीब 4 लाख 24 हजार बच्चों को खुराक दी जाएगी।
दो दिन घर-घर पिलाएंगे ओपीवी

पोलियो बूथ पर कार्यरत चार सदस्यीय दल 26 व 27 जून को टीमों में सम्पूर्ण जिले में घर-घर जाकर बूथ पर दवा पीने से वंचित बच्चों को पोलियो के विरुद्ध प्रतिरक्षण का कार्य करेंगे। घरों में विजिट के दौरान बच्चों की उपस्थिति, अनुपस्थिति एवं पोलियो वेक्सीन पीने के आधार पर घरों की मार्किंग करेंगे। जब तक शत प्रतिशत बच्चे प्रतिरक्षित ना हो जाएं अभियान जारी रहेगा।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *