Posted on

जोधपुर/ भोपालगढ़ . भोपालगढ़ कस्बे सहित क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान रविवार को अयोजित किया गया। जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के करीब 13 हजार 975 बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाई गई। अभियान का शुभारंभ स्थानीय उपजिला अस्पताल में प्रभारी पीएमओ डॉ. लोकेन्द्र चौधरी व अन्य कार्मिकों की मौजूदगी में किया गया।

क्षेत्रीय ब्लॉक मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीपसिंह चौधरी ने बताया कि भोपालगढ़ कस्बे सहित क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 37 हजार 790 बच्चों को दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया था और अभियान में चिकित्सा विभाग के साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुर्वेद विभाग, शिक्षा विभाग तथा नर्सिंग स्टूडेंट आदि ने भी सहयोग किया। इन सभी ने मिलकर अभियान के पहले दिन क्षेत्र में बनाए गए 137 पोलियो बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक कि आयु वर्ग के 15 हजार 975 बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाई गई।

नौनिहालों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की

ओसियां . पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को क़स्बे सहित उपखंड क्षेत्र में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। बीसीएमओ डॉ. नेहा चौधरी ने बताया कि ओसियां क़स्बे सहित आस पास के क्षेत्र में उप ज़लिा अस्पताल ओसियां के प्रभारी डॉ. प्रदीप चौधरी व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक पुरोहित के निर्देशन में क़रीब 18 बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई। इसमें स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक झाझड़िया, डॉ. पुखराज माचरा, वरिष्ठ फ़ज़ििशियन डॉ. राजेश विशनोई, सीनियर नर्सिंग अधिकारी रतनलाल सोनी, जगमाल बैरड, भरत भार्गव, भंवर जाखड़, संगीता ढाका, सुनीता डूडी, सपना यादव, सुमित्रा शर्मा, सुजाता विश्वास, फ़जिीयोथेरेपिस्ट वकील मीणा, फ़ार्मासिस्ट गणेश सारण, रामनिवास बेनीवाल, बिरदाराम बेनीवाल सहित ने अहम भागीदारी निभाई। डॉ. चौधरी ने बताया कि सोमवार से तीन दिन तक घर घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

बोरुंदा में 1394 बच्चों ने गटकी खुराक

बोरुंदा. बोरुंदा सीएचसी क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिन रविवार को 0 से 5 वर्ष आयु तक के 1394 नोनिहालों को पोलियो दवा की खुराक पिलाई गई। प्रभारी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद मुजम्मिल ने बताया कि पटेलनगर, गढसुरीया, मादलिया, मालावास, लवारी के राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्रों व क्षेत्र में अभियान के पहले दिन 86 पोलियो वायल को उपयोग में लेकर 1394 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। डॉ रामपाल सिंह, डॉ किरण परिहार, नर्सिंग ऑफिसर उगमसिंह राठौड़, दिनेश जोशी, राजेंद्र रलिया, स्वास्थ्य मार्गदर्शक राजेंद्र शर्मा, रेडियोग्राफर सतीश पूनिया, लेब हेल्पर जवरीलाल, पुरुषोत्तम शर्मा कार्यक्रम में भागीदारी निभाई।

पोलियो की दवा पिलाई

पुन्दलू . पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को नन्हे बच्चों को पल्स पोलियों की दवा पिलाई गई। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. जितेन्द्र पाल चौधरी ने बताया कि चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार 0-5 वर्ष के 885 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई। क्षेत्र के लालजी के भट्टा बस्ती में भी पोलियो रोधी दवा पिलाई गई। (निंस)

लवेरा बावड़ी. पल्स पोलियों अभियान का तीन दिवसीय कार्यक्रम रविवार से शुरू हुआ। बावड़ी उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बनाए गए पोलियो बूथों पर नवजात से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियों रोधी दवा पिलाई गई। रविवार को दवा पीने से वंचित रहे बच्चों को अभियान के दूसरे व तीसरे दिन घर घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *