Posted on

जोधपुर. राज्य में नए जिलों की घोषणा के साथ ही नए जिलों को क्रियान्वित करने की कवायद शुरू हो चुकी है। पुलिस व प्रशासन में विशेषाधिकारी लागू कर दिए गए हैं। अब इन नवसृजित जिलों में पुलिसकर्मियों की नियुक्ति का कार्य भी शुरू किया गया है। नवसृजित जिले फलोदी, बालोतरा व सांचौर के पुलिस महकमे में अब निरीक्षक से कांस्टेबल को पसंदीदा जिला मिल सकता है। पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के बाद ऐसे पुलिसकर्मियों से मनपसंद जिलों में पोस्टिंग के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

आवेदन में सेवा विवरण का सेवा रिकॉर्ड से मिलान
इच्छुक पुलिसकर्मियों से निर्धारित आवेदन पत्र में ही आवेदन मांगे गए हैं। इस आवेदन पत्र में सेवा विवरण का उल्लेख भी किया गया है। सेवा विवरण का संबंधित पुलिसकर्मी के सेवा रिकॉर्ड से मिलान भी किया गया है।तत्पश्चात उसे आइजी कार्यालय भेजे गए हैं।
यह भी पढ़ें : राजस्थान की सभी महिलाओं के लिए Good News, गहलोत सरकार ने किया बड़ा फैसला

इच्छुक पुलिसकर्मियों से आवेदन मांगे
पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर जयनारायण शेर ने रेंज के छह जिलों के पुलिस निरीक्षक व कांस्टेबल से नवसृजित फलोदी, बालोतरा व सांचौर जिले में स्थानान्तरण करवाने के लिए आवेदन मांगे हैं। इस संबंध में रेंज के छह जिलों के एसपी के मार्फत यह आवेदन रविवार दोपहर दो बजे तक जमा किए गए हैं। अब इन आवेदन पत्रों के आधार पर नव सृजित जिलों में पुलिसकर्मियों को नियुक्ति मिल सकती है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *