जोधपुर। गौतम सभा जोधपुर की ओर से एम्स अस्पताल के सामने भूखण्ड पर गुर्जरगौड़ समाज देवी अहल्या आरोग्य भवन बनाया जाएगा। करीब 2 करोड़ की लागत से बनने वाले भवन का भूमि पूजन गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम संतों व हजारों समाज बंधुओं की मौजूदगी में हुआ। सभा के अध्यक्ष माधोप्रकाश जाजड़ा ने बताया कि आरोग्य भवन के निर्माण के लिए ध्वजारोहण, महर्षि गौतम व देवी अहल्या के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
यह भी पढ़ें- 75 वर्षीय बुजुर्ग पिता का ये कैसा दर्द, दोनों पैरों से दिव्यांग बेटे को पीठ पर लाद पहुंच गया सरकारी दफ्तर
भामाशाहों का सम्मान
गौतम सभा के मंत्री दुष्यन्त राणेजा ने बताया कि कार्यक्रम में भूखण्ड खरीदने में आर्थिक सहयोग देने वाले 171 भामाशाहों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में किशन भारती महाराज, बजरंगदास महाराज, राजनाथ महाराज व पूर्व राज्य सभा सांसद नारायणलाल पंचारिया, सूरसागर विधायक सूर्यकान्ता व्यास, महासभा के अध्यक्ष सत्यप्रकाश जोशी, संरक्षक ओमप्रकाश जोशी, प्रधानमंत्री जयकिशन पंचारिया, पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, ब्राह्मण महासभा के कमल जोशी, मांगीलाल राणेजा, पूर्व अध्यक्ष महेश जाजड़ा, जिलाध्यक्ष नरेश जोशी आदि का आतिथ्य रहा। बजरंगदास महाराज ने 5 लाख रुपए की घोषणा की। वहीं समाज के भामाशाहों ने 5-5 लाख रुपये के 16 कमरों के लिए योगदान दिया। इससे 46 लाख रुपए रोकड़ प्राप्त हुए। कार्यक्रम का संचालन अमृत पंचारिया ने किया।
यह भी पढ़ें- Rain Alert: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, अगले 48 घंटों तक भारी बारिश के लिए रहें तैयार
वहीं दूसरी तरफ देवशयनी एकादशी को चातुर्मास आरंभ होने के साथ ही गुरुवार से मांगलिक कार्यों पर विराम लग गया। ज्योतिषीय मान्यतानुसार चातुर्मास काल के दौरान शुभ कार्य, विवाह एवं सभी तरह के महत्वपूर्ण कार्य निषेध माने गए है। इस बार श्रावण में पुरुषोत्तम मास (अधिकमास) के कारण चातुर्मास काल की अवधि एक माह बढक़र पांच माह हो जाएगी। देवप्रबोधिनी एकादशी 23 नवम्बर से पुन: मांगलिक कार्य आरंभ हो जाएंगे।
Source: Jodhpur