Posted on

बाड़मेर. बाड़मेर में सूजेश्वर की पहाडिय़ों पर रॉक पार्क विकसित करने को लेकर बाड़मेर की पब्लिक का पॉजीटिव रुख है। पत्रिका सर्वे में शामिल हुए लोगों में से 89 फीसदी ने इसकी मांग उठाई है। बाड़मेर शहर में अभी तक एक भी विशाल और नैसर्गिक पार्क नहीं है। यहां बाड़मेर हिल्स बनी है,जो प्राकृतिक सौंदर्य स्थल है। इसके लगते ही यह रॉक पार्क बन सकता है।
क्या है रॉक पार्क की परिकल्पना
कारेली नाडी, गढ़ मंदिर, सोन नाडी, पीपलाद मंदिर, वैणासर नाडी, सूजेश्वर की पहाडिय़ों को घेरते हुए पूरा इलाका है जहंा पर नैैसर्गिक सौंदर्य बिखरा पड़ा है। पहाडिय़ों के इस स्थान के बीच में आकर्षक रॉक पार्क बनाने के साथ केक्टिंग रोड़, विश्राम स्थल, साइकलिंग, वाकिंग, योगा, फूड जॉन, लाइबे्ररी जॉन बनाया जा सकता है।
शहर का पहला ऑक्सीजन जॉन भी बन सकता है
पाठकों के सुझावों में एक सुझाव अलग से आया है कि शहर का यह पहला ऑक्सीजन जॉन विकसित किया जा सकता है। मेट्रोसिटीज में यह कल्चर आया है। पहाडिय़ों के पूरे इलाके में ऐसे पेड़ लगाए जाए जो सर्वाधिक ऑक्सीजन देते है। इन पेड़ों से मिलने वाली ऑक्सीजन का पूरा लाभ शहर को मिलेगा। साथ ही शहर का बढता तापमान भी कम होगा। इस स्वाथ्यवद्र्धक स्थल तक पहुंचने वालों को तो लाभ होगा ही साथ ही शहर की डेढ़ लाख की आबादी के लिए एक तरफ से आने वाली हवाएं इतनी शुद्ध होगी कि पूरे शहर को इसका लाभ मिलेगा।
नगरपरिषद बनाए प्लान
नगरपरिषद के आयुक्त और सभापति ने रॉक पार्क के लिए चण्डीगढ़ भ्रमण की बात कही हैै। नगरपरिषद इसके लिए पूरा प्लान तैयार करे तो बात आगे बढ़े। कारेली,वैैणासर और सोननाडी के विकास का बजट तरीके से खर्च किया जा सकता है। लिंक रोड़ का निर्माण इसकी प्रथम जरूरत होगी।
ये किए गए सवाल
1. बाड़मेर शहर में मॉर्निंग/इवनिंग वॉक/ पार्क के लिए बेहतर सुविधा है?
हां-24
नहीं-72
पता नहीं-04
2. बाड़मेर शहर में मार्निंग/इवनिंग वॉक/पार्क के लिए बेहतर सुविधा चाहिए?
हां-94
नहीं -0
पता नहीं-06
3. सूजेश्वर की पहाडिय़ों से लेकर सोन तालाब तक भ्रमण किया है?
हां-76
नहीं-22
पता नहीं-02
4. चण्डीगढ़ के रॉक पार्क की जानकारी है?
हां-35
नहीं-60
पता नहीं -05
5. क्या बाड़मेर में रॉक पार्क विकसित करने की जरूरत है?
हां-89
नहीं -02
पता नहीं-09
6. क्या नैसर्गिक सुंदरता के तीन तालाब और पहाडिय़ों में यह पार्क बनना चाहिए?
हां-91
नहीं -02
पता नहीं-07
7. पत्रिका की पहल बाड़मेर में बने रॉक पार्क से आप सहमत है?
हां-94
नहीं-00
पता नहीं-06
8. क्या रॉक पार्क बनने से बाड़मेर में पर्यटन सुविधा बढ़ेगी?
हां-92
नहीं -02
पता नही-06

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *