जोधपुर। सरकार की ओर से जोधपुर जिले में हाईटेक खेती के लिए पॉली हाउस व ग्रीन हाउस पर अनुदान बढ़ाने के बाद किसानों के इस योजना में आवेदन बढ़े हैं, लेकिन पॉली हाउस व ग्रीन हाउस निर्माण करने वाली कंपनियों का भुगतान अटकने के कारण जिले में कोई भी निर्माता पॉली हाउस व ग्रीन हाउस निर्माण करने को आसानी से तैयार नहीं हो रहे हैं। जिसका खमियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- साइंस छोड़ किया सपनों का पीछा और डॉक्टर की जगह बॉक्सर बन गईं मुस्कान विश्नोई
सरकार की ओर से देय अनुदान की राशि के बाद बागवानी विभाग शेष राशि किसानों से जमा कर निर्माता कम्पनी को पॉली हाउस निर्माण के लिए कार्यादेश जारी करता है। निर्माता कम्पनी को पॉली हाउस बनाने के बाद किसान से जमा की गई कृषक हिस्सा राशि सहित सरकार की ओर से देय अनुदान की राशि जारी की जाती है, लेकिन जिले में पॉली हाउस निर्माताओं को समय पर अनुदान राशि का भुगतान नहीं होने के कारण पॉली हाउस निर्माता हाथ पीछे खींच रहे हैं।
यह भी पढ़ें- आपके टेलिग्राम पर आया बस एक मैसेज खाली कर सकता है आपका खाता, जानिए कैसे
अन्य जिलों में एक सप्ताह में कंपनियों को भुगतान हो जाता है। जोधपुर में भुगतान महीनों अटके रहते हैं। अनुदान का समय पर भुगतान के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए व नई कंपनियों का पंजीयन किया जाए।
तुलछाराम सिंवर, प्रदेश मंत्री, भारतीय किसान संघ
पॉली हाउस निर्माताओं को समय पर भुगतान का प्रयास रहता है।
डॉ जेआर भाकर, उप निदेशक, उद्यान
Source: Jodhpur