बाड़मेर. शहर के पास सफेद आकड़ा शिव मंदिर रोड स्थित रूई के गोदाम व वेयर हाउस में तड़के भीषण आग लग गई। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दी। सूचना पर दमकल मौके पर पहुंचकर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार तड़के 4.45 पर रामसिंह पुत्र वागसिंह राजपुरोहित के रुई के गोदाम एवं वेयर हाउस में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग कुछ ही देर में भीषण हो गई।
पता चलने पर दमकल को सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे फायरमैन नेमाराम, श्रीराम वी, ओमप्रकाश, चालक बाबूराम, मेहराराम सहित प्रभारी ओमप्रकाश गोसांई ने आग पर काबू पाया।
मशीनों के साथ जल गए वाहन
आग में गोदाम परिसर में रखी रूई, कताई मशीनें जल गई। वहीं पास में खड़ी दो बोलरो कैम्पर भी आग की भेंट चढ़ गई।
ये भी पढ़े…
मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार
बालोतरा. नगर पुलिस ने मारपीट के दर्ज मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपनिरीक्षक शैतानसिंह ने बताया कि बालोतरा के नए बस स्टैण्ड पर 16 नवम्बर की रात्रि में मारपीट को लेकर सुरेश कुमार ने मामला दर्ज करवाया था।
इस पर पुलिस ने गोमाराम जाट मूल की ढाणी, सताराम नवातला को गिरफ्तार किया। इस मामले में कुछ आरोपी अभी भी फरार है।
एकराय होकर मारपीट का आरोप
बाड़मेर. शिव क्षेत्र के धनाणियों मेघवालों की ढाणी निवासी एक विवाहिता ने गांव के आठ जनों के खिलाफ एकराय होकर मारपीट का मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार विलायतों पत्नी खानुखां मुसलमान ने रिपोर्ट में बताया कि बुधवार को वह अपने भाई ईधा खान के साथ कानासर अस्पताल गए थे।
वहां गाड़ी में सवार होकर पहुंचे मीरा खान पुत्र रहीम खान, मोहम्मद खान पुत्र शेरू खान, इकबाल खान पुत्र रहीस खान, रहीस खान पुत्र खण्डू खान, मुमताज पुत्र मीरां खान, मुमताज पुत्र गनी खान, सरफी खान पुत्र रहीस खान ने एक राय होकर उन पर हमला कर दिया।
इससे ईधा खान व भागा खान घायल हो गए। इस घटना की सूचना पर भिंयाड़ चौकी प्रभारी कमलसिंह चारण ने मय जाब्ता मौके पर पहुंच मोहम्मद खान व ईकबाल खान को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
Source: Barmer News