जसोल .
जैन तीर्थ नाकोड़ा में पाश्र्वनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव को लेकर समूचे तीर्थ की खास सजावट की गई है। वार्षिक मेले में भाग लेने को लेकर देश के कोने कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इससे यहां चहल-पहल है।
शुक्रवार को सुबह आचार्य विजय यषोभद्रसूरीश्वर महाराज, आचार्य विजय पीयूषभद्रसूरीश्वर, पन्यास प्रवर विनयकुशल आदि संतों के तीर्थ प्रवेश पर नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्ट मण्डल की ओर से उनका सामैया किया। नाकोड़ा तीर्थ अध्यक्ष रमेश मूथा ने बताया कि 21 दिसम्बर को भगवान पाश्र्वनाथ जन्म कल्याणक दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। पूजा, मेला लाभार्थी परिवार का बहुमान, समस्त मन्दिर के शिखरों पर ध्वजारोहण, मध्यान्ह 2 बजे से वरघोड़ा निकाला जाएगा। इस दिन रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। नाकोड़ा तीर्थ संचालित भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जोधपुर कृत्रिम हाथ-पैर रोपण प्रदर्शिनी स्टाल लगाई जाएगी। अ_म तपस्वी पहुंच चुके हैं।
नाकोड़ा तीर्थ पर भगवान पाश्र्वनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव को लेकर शनिवार को भरे वार्षिक मेले में भाग लेने के लिए देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। दर्शन-पूजन कर व प्रसाद चढ़ा परिवार व देश में खुशहाली की कामना की। संतों के दर्शन व चरण वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूरे दिन श्रद्धालुओं की आवाजाही से मेला परवान पर रहा।
आचार्य विजय यशोभद्रसूरीश्वर, आचार्य विजय पीयूषभद्रसूरीश्वर, पन्यास प्रवर विनयकुशल व अन्य साधु-साध्वीवृन्द के सान्निध्य में मेले आयोजित हो रहा है। भक्तों ने भगवान पाश्र्वनाथ, अधिष्ठायक भैरव देव के दर्शन-पूजन कर परिवार व देश में खुशहाली की कामना की। दर्शनार्थ मंदिर में पूरे दिन लंबी कतारें लगी रही। इस अवसर पर 1300 से अधिक आराधक अ_म तपस्या के लिए पहुंचे। दूसरा दिन सुखसाता पूर्व सम्पन्न हुआ। विराजित संतों के सान्निध्य में समस्त क्रियाएं विधिपूर्वक की।
Source: Barmer News