जोधपुर। शहर में बाइक चोर सिरदर्द बन गए हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार, चौपाटी, दुकान कहीं पर भी बाहर खड़ी बाइक सुरक्षित नहीं है। बीते चौबीस घंटे में जोधपुर से बाइक चोरों ने चार बाइक पार कर ली।सरदारपुरा गांधी मैदान के पीछे विक्रम राजपुरोहित किसी कार्य से गए थे। वापस आने पर देखा तो बाइक गायब थी। आसपास सीसीटीवी कैमरों में देखा तो चोर बाइक ले जाते हुए दिखे। इस बार दो चोर एक बाइक पर आए। इधर-उधर देखने के बाद प्रतिष्ठान के बाहर पड़ी बाइक को लॉक खोलकर उसे लेकर चलते बने। फिर दोनों साथ-साथ बाइक पर जाते हुए देखे गए।
यह भी पढ़ें- Heavy Rain Alert: मौसम विभाग की 7 जिलों के लिए बड़ी चेतावनी, शुरु होने वाला है भारी बारिश का दौर
इस तरह रातानाडा थाने में दी रिपोर्ट में उत्तेसर निवासी नरेश मेघवाल ने पुलिस को बताया कि वह भास्कर चौराहे पर आया था। वहां पर खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। बनाड़ थाने में दी रिपोर्ट में जाजीवाल ककराला निवासी विष्णु देवासी ने पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चुरा ले गया।
यह भी पढ़ें- Alert for Heavy Rain: सुस्त पड़ा मानसून अब दिखाएगा अपना रौद्र रूप, भारी बारिश का बड़ा अलर्ट जारी
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट में मेघ नगर पाल रोड़ निवासी खुशबू पत्नी महावीर जैन ने पुलिस को बताया कि घर में रखी स्कूटी को अज्ञात चोर चुरा ले गया। डांगियावास थाने में दी रिपोर्ट में सरनाडा की ढाणी कांकेलाव निवासी जगदीश विश्नोई ने पुलिस को बताया कि कांकेलाव गांव में खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए।
Source: Jodhpur