जोधपुर। इस वर्ष श्रावण (सावन) अधिकमास का संयोग 19 वर्ष बाद फिर बन रहा है। इसके चलते चातुर्मास पांच माह का होगा। 4 जुलाई मंगलवार से सावन की शुरूआत हुई और 31 अगस्त को श्रावण के दो मास पूरे होंगे। पं अनीष व्यास के अनुसार अधिकमास 18 जुलाई से 16 अगस्त तक रहेगा। इस बार सावन 59 दिन का होगा। वहीं, मंगलवार से शिवालयों में रुद्राभिषेक व सायं आरती का दौर शुरू हो गया।
यह भी पढ़ें- Heavy Rain Alert: मौसम विभाग की 7 जिलों के लिए बड़ी चेतावनी, शुरु होने वाला है भारी बारिश का दौर
सावन के महीने में रहेगा मणि कंचन योग
किला रोड महादेव अमरनाथ के पं कमलेशकुमार दवे के अनुसार इससे पहले श्रावण अधिकमास का संयोग विक्रम संवत 1847, 1966, 1985, 2004, 2015, 2023, 2042 और 2061 में बना था। अब यह दुर्लभ संयोग 19 साल बाद बन रहा है। इस बार सावन पहले 13 दिन यानी 4 से 17 जुलाई तक चलेगा। इसके बाद 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिक मास मलमास रहेगा। इसके बाद 17 अगस्त को फिर से सावन शुरू हो जाएगा। यानी दो चरणों में सावन का महीना मनाया जाएगा। इस बार सावन के महीने में मणि कंचन योग भी रहेगा।
यह भी पढ़ें- Alert for Heavy Rain: सुस्त पड़ा मानसून अब दिखाएगा अपना रौद्र रूप, भारी बारिश का बड़ा अलर्ट जारी
सावन के सोमवार
8 सावन सोमवार
10 जुलाई पहला सोमवार
17 जुलाई दूसरा सोमवार
24 जुलाई तीसरा सोमवार
31 जुलाई चौथा सोमवार
7 अगस्त पांचवां सोमवार
14 अगस्त छठा सोमवार
21 अगस्त सातवां सोमवार
28 अगस्त आठवां सोमवार
Source: Jodhpur