जोधपुर।
भगत की कोठी थानान्तर्गत पाली रोड पर कृष्णा नगर मोड़ पर बुधवार सुबह अचानक सामने आए ऑटो से बचने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित हो गई और नाले के ऊपर से पलटी खाकर सड़क किनारे पेड़ के सहारे लटक गई। सीट बेल्ट लगा होने से चालक की जान बच गई।
थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि बासनी कृषि मण्डी की ओर से आ रहे ऑटो ने कृष्णा नगर मोड़ से अचानक यू-टर्न लिया। इतने में झालामण्ड सर्कल से एक कार वहां आ गई। ऑटो से बचने के प्रयास में चालक ने कार घुमाई, लेकिन रफ्तार अधिक होने से वह अनियंत्रित हो गई और नाला फांदकर तीन-चार पलटियां खा गईं। कार के पिछले दोनों टायर सड़क किनारे लगे पेड़ पर लटक गए। अचानक हादसे से सड़क किनारे झुगगी झोंपड़ी में रहने वाले एकबारगी घबरा गए। बाद में उन्होंने कार में से चालक को बाहर निकाला। सीट बेल्ट लगा होने से उसके कोई गंभीर चोट नहीं आई।
Source: Jodhpur