Posted on

गुडामालानी क्षेत्र के रामजी का गोल स्टैंड से पिछले सप्ताह चालक के साथ मारपीट कर वाहन लूटने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गुड़ामालानी थानाधिकारी विक्रम चारण ने बताया कि नरपतदान पुत्र पदमदान चारण निवासी पुरावा ने रिपोर्ट दी कि 28 जून को रात्रि में रामजी का गोल फांटा टैक्सी स्टैंड पर वह अपनी एसयूवी लेकर खड़ा था। वहां एक व्यक्ति मुंह पर मास्क लगाकर आया और उसे पुंजाबेरी किराए पर चलने के लिए कहा। पूंजाबेरी की ओर से निकलने पर क्षेत्र के भांभुओं का बास जाने वाली सड़क पर उस व्यक्ति ने उसे गाड़ी रोकने के लिए बोला। उसने जैसे ही सड़क के किनारे वाहन रोका तभी सामने से आई एक सफेद रंगी की कैंपर में तीन जने बैठे थे। इसमें से एक ने बाहर उतरकर उससे गाड़ी की चाबी छीनी व फाटक खोलकर उसे नीचे उतारा। उसके साथ मारपीट कर चारों बदमाश एसयूवी ले भागे।
आरोपियों ने एसयूवी लूट स्वीकार किया
रिपोर्ट पर पुलिस ने गाड़ी लूटने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सात दिन में ही वाहन लूट के आरोपी जसाराम पुत्र रावताराम जाट निवासी भीमथल, केशाराम पुत्र अचलाराम जाट निवासी भलीसर, रामाराम पुत्र कुंभाराम जाट निवासी कोठाला व चनणाराम पुत्र दौलाराम जाट निवासी भीमथल सहित चारों आरोपियों को पकड़कर गहनता से पूछताछ की। आरोपियों ने एसयूवी लूटना स्वीकार किया। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी हुई एसयूवी बरामद किया। लूट में काम में ली गई कैंपर को जब्त किया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *