चिकित्सा सेवा के विस्तार के लिए 2812.71 लाख की धनराशि के चार कार्य मंजूर
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति
जोधपुर. मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत चिकित्सा महाविद्यालय जोधपुर में आधुनिक बर्न यूनिट, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग, मातृ एवं शिशु रोग केन्द्र और साइकोलोजिकल काउंसलिंग सेंटर की स्थापना के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
मेडिकल कॅालेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. दिलीप कच्छवाह ने बताया कि मातृ एवं शिशु केन्द्र में वर्तमान में 150 बैड के अनुसार निर्मित एवं संचालित किया जाएगा।
इसके निर्माण के लिए 2069 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के निर्माण के लिए 676 लाख रुपए धनराशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
अनुबंध पर लगेगा स्टाफ
– महात्मा गांधी चिकित्सालय में आधुनिक बर्न यूनिट के लिए उपकरण खरीदने के लिए 67.71 लाख रुपए।
– साइकोलोजिकल काउंसलिंग सेंटर की स्थापना के साथ ही संस्थान के लिए विभिन्न पदों पर स्टाफ को अनुबंध पर लेने की मंजूरी।
निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे कलक्टर
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरुवार को जीडब्ल्यूडी परिसर में डेंटल कॉलेज, क्षेत्रीय कैंसर संस्थान तथा पब्लिक हेल्थ कॉलेज के निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन किया।
जिला कलक्टर ने डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिलीप कच्छवाह को आगामी अगस्त माह तक डायग्नोस्टिक विंग के निर्माण एवं वांछित संसाधनों की खरीद संबंधित विस्तृत प्लानिंग रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टरदीपक भाटी से आगामी अगस्त माह तक बेसमेंट के फिनिशिंग कार्य को पूर्ण करने, फर्नीचर आदि संसाधनों की वांछित खरीद और ‘ए’ ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर की विस्तृत प्लानिंग रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए
Source: Jodhpur