बाड़मेर. राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में मेडिकल सेवाओं की बेहतरी के लिए मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। राज्य गोसेवा आयोग अध्यक्ष व विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर अरुण पुरोहित, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरके आसेरी, पीएमओ बीएल मंसुरिया आदि मौजूद रहे।
बैठक में लिए गए निर्णय
-ऑपरेशन थियेटर में सी-एआरएम मशीन लगेगी
-एनेस्थेसिया आईसीयू में नई मशीन खरीदने व फर्श की मरम्मत
-इमरजेंसी में निर्माण कार्य व अतिरिक्त हेल्पर एवं गार्ड
-गायनिक वार्ड में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने
-हॉस्पिटल में चोरी के बढ़ते मामलों पर सख्त कदम उठाएंगे
-टॉयलेट में चौबीस घंटे पानी के लिए ऑटोमेटिक सेंसर मशीनें लगेगी
-अत्याधुनिक कॉटेज वार्ड का होगा निर्माण
-अस्पताल परिसर की टूटी सडक़ों की मरम्मत
-गायनिक डिपार्टमेंट में एयर कूलिंग सिस्टम को दुरुस्त करने
-हॉस्पिटल बिल्डिंग को रिपेयर करने का निर्णय
– 128 स्लाइड की नई सिटी स्कैन के टेंडर होंगे
– नव निर्मित 90 बेड का वार्ड जल्द होगा शुरू
-आईसीयू में अतिरिक्त एसी लगाए जाएंगे
Source: Barmer News