Medical Department Rajasthan: सिणधरी. बाड़मेर जिले के सिणधरी उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रस्तुति वार्ड में सोमवार दोपहर को अचानक प्रस्तुति वार्ड के छत का प्लास्टर गिर गया। प्रस्तुति वार्ड में सो रही महिला कुछ सैकेंड पहले ही शौच करने के लिए बाहर निकली थी। उसी दौरान वार्ड की छत का प्लास्टर नीचे गिर गया, बेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं पास में सो रही अन्य प्रस्तुति महिला भी प्लास्टर गिरने से डर गई। हादसे में कोई जनानी नहीं हुई। सीएचसी में बने प्रस्तुति वार्ड सहित अन्य इमरजेंसी वार्ड को मरम्मत की दरकार है। सोमवार को हादसे के दौरान महिला कुछ समय पहले बाहर नहीं निकलती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़ें: मास्टर मिले ना पढ़ाई सुधरी और पांच हजार स्कूल कर दिए क्रमोन्नत
मरम्मत की आवश्यकता
सिणधरी सीएचसी में लंबे समय से सीएचसी सहित अन्य भवन पुराने बने होने से जर्जर हालत में है और लंबे समय से सीएचसी में भी कई जगहों पर पानी टपकने की समस्या देखने को मिल रही है। प्रस्तुति वार्ड निर्माण के लिहाज से सुरक्षित नहीं होने से महिलाओं को बारिश के समय डर लगता है। कर्मचारियों के लिए बने क्वार्टर भी पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: डायल फ्यूचर से तय होगा विद्यार्थियों का भविष्य |
इनका कहना- भवन के मरम्मत के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करवाया जाएगा ताकि भवनों की मरम्मत हो सके। – अर्जुन विश्नोई सीएचसी प्रभारी सिणधरी
Source: Barmer News