बाड़मेर. प्रदेश में मानसून की जमकर बरसात हो रही है। इसके कारण रास्ते अवरुद्ध हो रहे हैं। बरसाती नदियां उफान पर चल रही है। पानी के तेज बहाव को देखते हुए बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है। वहीं अन्य प्रदेशों में बारिश के कारण ट्रेनों का संचालन रद्द और आशिंक रद्द करना पड़ रहा है।
मानसून पिछले काफी दिनों से सक्रिय चल रहा है। बाड़मेर में भी पिछले तीन दिनों तक जमकर बरसात हुई और कई जगह रास्ते बंद हो गए। हालांकि इसके कारण रोडवेज का संचालन बंद नहीं हुआ। लेकिन जालोर में सुकड़ी नदी का बहाव काफी तेज होने के कारण बाड़मेर-कोटा मार्ग अवरुद्ध हो गया। इसके कारण सोमवार को बाड़मेर से कोटा चलने वाली बस को निरस्त कर दिया गया।
शाम को निरस्त हुई बाड़मेर-कोटा रोडवेज
बरसात के कारण जालोर में सुकड़ी नदी उफान पर चल रही है। इसके चलते जालोर में कोटा मार्ग पर पानी का तेज बहाव है। रोडवेज प्रबंधन ने सोमवार शाम रवानगी से कुछ देर पहले यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बस को निरस्त कर दिया। वहीं कोटा से बाड़मेर आने वाली बस को पानी के बहाव को देखते हुए संचालन के निर्देश दिए गए है। ज्यादा बहाव होने पर रास्ते में सुरक्षित जगह पर रोकने को कहा है।
आज नहीं चलेगी बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस
सरहिंद-नांगल डेम, चंडीगढ-सानेहवाल, सहारनपुर-अम्बाला एवं अम्बाला-दिल्ली रेलखण्डों के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण करीब 16 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाड़ी संख्या 14888, बाड़मेर-ऋषिकेश 11 जुलाई को रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 14888, बाड़मेर-ऋषिकेश 10 जुलाई को बाड़मेर से प्रस्थान कर बठिण्डा तक जाएगी। यह रेलसेवा बठिण्डा-ऋषिकेश स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर 10 जुलाई को ऋषिकेश के स्थान पर बठिण्डा से चलेगी। यह ट्रेन ऋषिकेश-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
यात्री हो रहे परेशान
बाड़मेर-कोटा रोडवेज के ऐनवक्त पर निरस्त होने पर यात्रियों को काफी परेशानी हुई। वहीं इन दिनों हरिद्वार जाने वाले यात्री भी काफी है, लेकिन ट्रेन के निरस्त होने और संचालन बठिंडा तक ही होने से यात्री काफी मायूस दिखे।
Source: Barmer News