जयकुमार भाटी, जोधपुर। बीते एक दशक से केवल शिक्षक भर्ती 2012-13 को ’सेट’ करने में लगे जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय को इस साल विद्यार्थियों ने तगड़ा झटका दिया है। विवि में प्रवेश के लिए आवेदन पत्रों में 28 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है। बीते वर्ष 15 हजार 522 छात्र-छात्राओं की तुलना में इस साल अब तक केवल 11 हजार 144 विद्यार्थियों ने ही प्रवेश के लिए आवेदन किया है। विज्ञान संकाय में 36 प्रतिशत, कला संकाय में 28 प्रतिशत और वाणिज्य संकाय में 12 प्रतिशत कम आवेदन मिले हैं।
यह भी पढ़ें-
शिक्षाविदों के अनुसार विवि में पढ़ाई पर ध्यान नहीं देने, कक्षाएं नहीं लगने, फीस तुलनात्मक रूप से अधिक होने और शहर में अन्य महाविद्यालय खुलने से इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। गौरतलब है कि विवि हर महीने अपने शिक्षकों और गैर शिक्षकों को 7 करोड़ रुपए बतौर वेतन के तौर पर देता है, लेकिन हर साल छात्र नेता कक्षाएं समय पर नहीं लगने, शिक्षकों के कक्षाओं में नहीं आने और समय पर परीक्षाएं नहीं होने को लेकर धरने-प्रदर्शन करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें-
जेएनवीयू: पिछले साल से 4378 कम आवेदन मिले
संकाय 2022 2023 अंतर
कला 9677 6958 2719
वाणिज्य 2002 1745 257
विज्ञान 3843 2441 1402
(इसमें जेएनवीयू, केएन कॉलेज व सायंकालीन संस्थान शामिल है)
विश्वविद्यालय के समस्त संकायों से छात्राें का मोह भंग
(जेएनवीयू न्यू कैंपस व ओल्ड कैंपस )
संकाय विषय 2022 2023 अंतर
कला बीए प्रथम वर्ष 5094 3444 1650
वाणिज्य बीकॉम प्रथम वर्ष 1024 897 127
विज्ञान बीएससी प्रथम वर्ष 2774 1584 1190
(कमला नेहरु कॉलेज)
कला बीए प्रथम वर्ष 3334 2643 691
वाणिज्य बीकॉम प्रथम वर्ष 669 650 19
विज्ञान बीएससी प्रथम वर्ष 1069 857 212
(सायंकालीन अध्ययन संस्थान)
कला बीए प्रथम वर्ष 1249 871 378
वाणिज्य बीकॉम प्रथम वर्ष 309 201 108
विवि अब भी आश्वस्त
पहले सामान्य सीट (जीएस) और स्ववित्त पोषित सीटों की सूची साथ में जारी होती थी। इस बार केवल जीएस की प्रथम सूची जारी हुई है।
– संगीता लूंकड़, निदेशक, कमला नेहरु कॉलेज (जेएनवीयू)
Source: Jodhpur