Posted on

जोधपुर। जोधपुर के वृद्धाश्रम अनुबंध में पिछले करीब 7 माह से रह रही अहमदाबाद की मधु बेन को आखिर उसके अपने मिल ही गए और वह सकुशल अपने परिजनों के पास लौट गई। मधु बेन को उसका पुत्र पटेल चेतन अपनी मौसी के साथ लेने आया, यहां आवश्यक औपचारिकताओं के बाद उसे अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें- Monsoon Alert: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, 24 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, घरों से नहीं निकलें बाहर

9 दिसम्बर को अनुबंध आई मुम्बई के भाईकला स्टेशन पर मधु बेन भटक रही थी। मधु को स्टेशन पर अकेला घूमते देख वहां से निकल रही गायत्री वाघेला व हुसैन उसे नजदीक ही भाईकला जैन मंदिर ले गए। जहां जोधपुर निवासी श्रीपाल जैन मिले। जिन्होंने मधु बेन से पूछताछ कर उसे अनुबंध संचालिक मधु आडवाणी की सहमति पर उसे 9 दिसम्बर को ट्रेन से जोधपुर लाया गया। महिला को स्टेशन पर दिनेश जैन लेने गए व अनुबंध लाए। तब से अब तक मधु बने अनुबंध में सुरक्षित जीवन व्यतीत कर रही थी। अनुबंध संचालिका आडवाणी ने बताया कि करीब सात माह पहले मधु आई, तब परेशान दिख रही थी। लेकिन यहां उसे सहारा ही नहीं, सम्बल भी मिला। उसे घर जैसा माहौल व अपनत्व मिला।

यह भी पढ़ें- IMD Alert For Rain: बस इतने घंटों का इंतजार फिर 12 जिलों में होने वाली है भारी बारिश, चेतावनी जारी

वहीं दूसरी तरफ महामंदिर तीसरी पोल के बाहर स्थित ओम सर्वेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में ओम सर्वेश्वर महादेव मंदिर व गोरक्षा मंडल महामंदिर के संयुक्त तत्वावधान में शिव ब्यावला का आयोजन हुआ। आयोजन समिति के तेजराज मंत्री ने बताया कि बाबा बर्फानी ब्यावला मंडल समिति अध्यक्ष पुखराज सोनी, सुरेश सोनी, दीपक, नरेश, मनीष व श्रवण ने भोलेनाथ की महिमा का गुणगान किया। मंदिर पुजारी जगदीश शर्मा व मन्दिर समिति सचिव दिलीप परिहार ने बताया कि समिति की ओर से मन्दिर में फूल मंडली की गई। गोरक्षा मंडल के सचिव राजकुमार शर्मा ने बताया कि 101 किलो दूध, दही, गन्ने का रस, घी, शहद व इत्र से भगवान शिव का अभिषेक किया गया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *