Posted on

बाड़मेर. बिशाला गांव में 3 दिसम्बर देर रात को बुजुर्ग की हत्या की सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश करने में पुलिस अब तक विफल रही है। पुलिस वारदात के दूसरे दिन ही मामले की तह तक पहुंचने की बात कहती रही, लेकिन अब तक आरोपी पकड़ से दूर है।

गांव में पहाड़ी की तहलटी में रहने वाले बिशाला के 65 साल के वृद्ध दुर्गाराम की हत्या कर दी गई। लूट की नियत से की गई हत्या के बाद आरोपी उसके शरीर पर पहने हुए गोखरू, अंगुठियां व आभूषण उतार कर ले गए थे। वारदात की जानकारी उसी रात को परिजन व ग्रामीणों को मिल जाने पर पुलिस को सूचना दी गई थी।

अकेला रहता था वृद्ध

वृद्ध परिवार से अलग अकेला रहता था। वारदात के दिन शाम को परिजन ने उसे देखा था। इसके बाद उसे किसी ने नहीं देखा था।

वारदात के कुछ देर बाद अंदेशा के चलते ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे तो खून अधिक बहने से वृद्ध की मौत हो चुकी थी। आरोपियों ने चाकू घोंपकर मारा था।

एसपी को सौंपा था ज्ञापन

विधायक मेवाराम जैन के नेतृत्व में तीन दिन पहले बिशाला के ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी को ज्ञापन दिया था।

लेकिन वारदात करने वालों का अब तक पता नहीं चलने से ग्रामीण भयभीत हैं। उधर पुलिस का कहना है कि साक्ष्य के आधार पर जांच की जा रही है, जल्द खुलासा होगा।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *