जोधपुर। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराना परिसर स्थित हॉकी मैदान में रविवार अलसुबह एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना के बाद मंगलवार को भी छात्रों ने वीसी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र प्रतिनिधि अरुण भाकर ने कुलपति को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें ओल्ड कैंपस के अंदर थाना बनाने, आरोपियों की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई, कॉलेज हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहे छात्रों पर कार्रवाई, गर्ल्स हॉस्टल में छात्रों का प्रवेश वर्जित करने, नए और पुराने परिसर के मुख्य द्वार पर 24 घंटे दो-दो सुरक्षागार्डों की तैनाती सहित कई मांगें रखीं। इतना ही नहीं भाकर ने इस घटना के बाद कुलपति से इस्तीफा भी मांग लिया।
यह भी पढ़ें- IMD Heavy rain Alert: आज यहां पर कहर बरपाएंगे काले बादल, होगी भारी से बहुत भारी बारिश, इतना बड़ा अलर्ट जारी
गौरतलब है कि ब्यावर से नाबालिग प्रेमी संग भागकर जोधपुर पहुंची अनुसूचित जाति की नाबालिग के साथ रविवार तड़के तीन छात्रों समंदरसिंह, धर्मपाल सिंह और भट्टम सिंह ने विवि के पुराना परिसर स्थित हॉकी मैदान में गैंगरेप किया था। मॉर्निंग वॉकर्स के पहुंचने पर तीनों भाग छूटे थे, जिनको पुलिस ने दो घंटे में ही गणेशपुरा की पहाड़ी से गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों के अलावा पुलिस ने प्रेमी युगल के साथ छेड़छोड करने वाले पावटा स्थित गेस्ट हाउस के कर्मचारी सुरेश को भी गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- IMD Weather Forecast : 3 घंटे में रौद्र रूप दिखाएगा मानसून, फिर शुरु होगी ताबड़तोड़ बारिश, अलर्ट जारी
वहीं सामूहिक बलात्कार के मामले में सोमवार को चारों आरोपियों को बापर्दा कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने चारों को जेल भेज दिया। मंगलवार को चारों की एसडीएम की उपस्थिति में शिनाख्त परेड कराई जाएगी। उसके बाद उन्हें वापस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पीड़िता और उसके प्रेमी को बाल सुधार गृह में रखा गया है। प्रेमी के खिलाफ ब्यावर में पीड़िता के घरवालों ने रिपोर्ट दे रखी है, इसलिए उसे ब्यावर थाना पुलिस को सौंप दिया जाएगा।
Source: Jodhpur