जोधपुर। शहर व आसपास के क्षेत्रों में बाइक चोरी की वारदातें लगातार हो रही है। बाइक चोर पुलिस को धत्ता बताकर लगभग हर जगह से बाइक उठा रहे हैं। अस्पताल, कोचिंग, घर, रेस्तरां, सभी जगह से बाइक चोरी हो रही है। रातानाडा थाने में दी रिपोर्ट में माता का थान बासनी तम्बोलिया निवासी दिलीप चौधरी ने पुलिस को बताया कि कोचिंग के बाहर खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया।
यह भी पढ़ें- IMD Heavy rain Alert: आज यहां पर कहर बरपाएंगे काले बादल, होगी भारी से बहुत भारी बारिश, इतना बड़ा अलर्ट जारी
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट में कविराजजी का बाड़ा सोजती गेट के अन्दर रहने वाले नवाब खान ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर 11 में गया, जहां पर खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। देवनगर थाने में दी रिपोर्ट में झंवर निवासी चोराराम जाट ने पुलिस को बताया कि वह कमला नेहरू नगर अस्पताल आया था। बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुरा ले गया। मंडोर थाने में दी रिपोर्ट में भोपालगढ़ के अरटिया खुर्द हाल लॉ कालेज के पीछे सुखाला बेरा नयापुरा रोड़ मंडोर निवासी दुर्गाराम माली ने पुलिस को बताया कि आठ मील मंडोर क्षेत्र में आया, जहां पर बाजार के बाहर खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया।
यह भी पढ़ें- IMD Weather Forecast : 3 घंटे में रौद्र रूप दिखाएगा मानसून, फिर शुरु होगी ताबड़तोड़ बारिश, अलर्ट जारी
वहीं प्रताप नगर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक मोबाइल लुटेरे को घटना के 24 घंटे के भीतर ही पकड़ लिया। लुटेरों ने एक छात्र से झपट्टा मारकर मोबाइल लूट लिया था। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड गायत्री नगर थाना विश्वकर्मा हॉस्टल में रह रहे नेमाराम सुथार 15 जुलाई को दोपहर में अमृत मेडिकल से भाई की दवाइयां लेकर वापस पैदल जालोरी गेट की जा रहा था। पंजाब नेशनल बैंक चौपासनी रोड पर बस का इंतजार करते समय बाइक पर आए तीन लड़के उसके हाथ से मोबाइल छीन कर पांचवीं रोड की तरफ भाग गए। नेनाराम ने पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं आए। थानाधिकारी राजूराम बामणिया के नेतृत्व में पुलिस ने टीम गठित कर 24 घंटे के भीतर ही लुटेरों को दबोच लिया गया। पुलिस ने मामले में प्रताप नगर वाल्मीकि बस्ती निवासी चिंटू चांगरा और प्रताप नगर संजय सी कॉलोनी निवासी मोहसिन को गिरफ्तार करके मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की है।
Source: Jodhpur