बाड़मेर. थार में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बुधवार को जिले में कई स्थानों पर बादल झूमकर बरसे। बाड़मेर में रात करीब 8 बजे तेज हवा के साथ बरसात शुरू हुई। करीब 25 मिनट तक पानी बरसा। इसके बाद भी हल्की बारिश जारी रही। बारिश से काफी दिनों से गर्मी और उमस से बेहाल आमजन को राहत मिली है। मौसम विभाग ने 22 जुलाई तक भारी बरसात, वज्रपात की चेतावनी जारी की है। यलो अलर्ट के चलते जिले में कई स्थानों पर भारी बरसात की आशंका है। इस दौरान तापमान में कमी आएगी। आगामी कुछ दिनों तक बादल-बरसात की गतिविधियां बनी रहेगी।
कई इलाकों में बिजली गुल
बाड़मेर में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर बाद घने बादल छाए और बारिश की उम्मीद बंधी। इस बीच रात में बरसात का दौर शुरू हुआ। तेज बरसात से सडक़ों पर पानी भर गया। इस दौरान घर जा रहे लोग जरूर परेशान हुए। सडक़ों पर जमा पानी के कारण दुपहिया बंद हो गए। कई लोग बरसात रुकने का इंतजार करते दिखे। वहीं बरसात शुरू होते ही कई इलाकों में बिजली गुल हो गई।
सडक़ों पर जमा पानी, सिणधरी रोड पर खतरा बढ़ा
शहर की सडक़ों पर बरसात के चलते पानी जमा हो गया। कई सडक़ों पर एक-एक फीट तक पानी बरसात कम होने के बाद भी बहता रहा। शहर की सिणधरी रोड बरसात होते ही लोगों के लिए परेशानी बन गई। यहां पर पिछले काफी दिनों से सडक़ के एक तरफ गंदा पानी भरा हुआ है। अब बरसात के बाद तो यहां से निकलना खतरों भरा हो गया है।
Source: Barmer News