जोधपुर।
बासनी थाना पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में गली-4 स्थित गोदाम के ताले तोड़कर 15 लाख रुपए की कॉपर केबल चोरी करने के मामले का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। चोरी की केबल व बोलेरो पिकअप बरामद की गई है।
थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि शोभावतों की ढाणी में आदर्श नगर निवासी सुनील बाहेती का बासनी औद्योगिक क्षेत्र गली-4 में केबल हाउस नामक गोदाम है। गत 14 जुलाई की रात चोरों ने गोदाम के ताले तोड़कर 15 लाख रुपए की कॉपर केबल के चार ड्रम चुरा लिए थे। एफआइआर दर्ज करने के बाद सीसीटीवी कैमरों के आधार पर तलाश शुरू की गई। चोरों के राजसमन्द क्षेत्र भागने का पता लगा। पुलिस राजसमन्द पहुंची, जहां तलाशी के बाद उदयपुर निवासी इन्द्रलाल पुत्र देवीलाल कालबेलिया, मंदेसर निवासी प्रकाश पुत्र प्रेम डांगी और भमरासिया निवासी शांतिलाल पुत्र भंवरलाल कालबेलिया को गिरफ्तार किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमाण्ड पर लिया गया है। इनसे पूछताछ के बाद चोरी की कॉपर केबल खरीदने के आरोप में खेमली निवासी राकेश पुत्र डालचंद लोहार को भी गिरफ्तार किया गया।
Source: Jodhpur