Posted on

बाड़मेर. प्रदेश में फरवरी- 2020 में प्रस्तावित पंचायतराज चुनाव के तहत ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों सहित निर्वाचित होने वाले सरपंच, प्रधान और जिला प्रमुख के लिए आरक्षण की तस्वीर साफ हो चुकी है। बाड़मेर जिले में 37 जिला परिषद सदस्य व 21 पंचायत समिति क्षेत्र में होने वाले पंचायती राज चुनाव की लॉटरी शनिवार को जिला कांफ्रेंस हॉल में आयोजित हुई। आरक्षण की तस्वीर साफ होने के बाद गांव की चौपाल पर चुनावी बिसात जमने लगी है।

37 सदस्य बनाएंगे जिला प्रमुख
बाड़मेर जिले की जिला प्रमुख की सीट अनारक्षित है। यहां कोई भी जिला परिषद सदस्य जिला प्रमुख निर्वाचित हो सकेगा। इसके लिए 37 जिला परिषद सदस्य वार्ड है। यहां 37 जिला परिषद सदस्यों में 18 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित है।


389 पंचायत समिति सदस्य चुनेंगे 21 प्रधान
बाड़मेर जिले में 21 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र में 389 वार्ड है। यहां पंचायती राज चुनाव में 389 पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित होंगे। इसके बाद सदस्य जिले के 21 प्रधान को चुनेंगे।

फैक्ट फाइलल
जिला प्रमुख – 01
प्रधान – 21
जिला परिषद सदस्य – 37
पंचायत समिति सदस्य – 389

पंचायत समिति (21)
– 06 सामान्य
– 06 महिला आरक्षित
– 04 अन्य पिछड़ा वर्ग
– 04 अनुसूचित जाति
– 01 अनुसूचित जनजाति

जिला परिषद (37)
– 10 सामान्य
– 10 महिला आरक्षित
– 08 अन्य पिछड़ा वर्ग
– 06 अनुसूचित जाति
– 03 अनुसूचित जनजाति
– 37 जिला परिषद वार्ड


बाड़मेर जिला प्रधान एक नजर : सामान्य के लिए (06)
पंचायत समिति : चौहटन, शिव, बायतु, सिवाना, बालोतरा, कल्याणपुर।
महिला (06)
पंचायत समिति : धनाऊ, धोरीमन्ना, गिड़ा, सिणधरी, बाड़मेर, पाटोदी।
अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षित (04)
सामान्य (02) : गडरारोड़, पायला कल्ला।
महिला (02) : बाड़मेर ग्रामीण, आडेल।
अनुसूचित जाति आरक्षित (04)
सामान्य (02) : गुड़ामालानी, फागलिया,
महिला (02) : रामसर, समदड़ी,
अनसूचित जनजाति(01)
सामान्य (01) : सेड़वा।

जिला परिषद वार्ड एक नजर : सामान्य (10)
जिला परिषद वार्ड : 01,04,05,09,13,16,17,18,34,35
महिला वार्ड आरक्षित (10)
जिला परिषद वार्ड : 10,12,15,21,22,23,24,26,32,37
अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षित वार्ड (08)
सामान्य (04) : 06,11,25,33,
महिला (04) : 02,03,14,30,
अनुसूचित जाति आरक्षित (06)
सामान्य (03) : 07,08,29,
महिला (03) : 19,20,36
अनसूचित जनजाति (03)
सामान्य (02) : 27,31,
महिला (01) : 28,

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *