Posted on

जोधपुर। अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निरोधक एक्ट के तहत जेएनवीयू ओल्ड कैम्पस के हॉकी मैदान में सामूहिक बलात्कार पीड़िता को 4.12 लाख रुपए व उसके साथी को 25 हजार रुपए बतौर आर्थिक सहायता मुहैया करवाई गई है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुभाष सोमनाथ पारधी की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में आयोजित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में यह जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें- Seema Haider: ये क्या भारत में ही मौत को गले लगा लेगी सीमा हैदर, दावे से मच गई सनसनी

आयोग सदस्य पारधी ने वारदात के संबंध में पुलिस से सम्पूर्ण जानकारी ली। साथ ही पुलिस कार्रवाई के बारे में भी उन्हें अवगत कराया गया। बतौर आर्थिक सहायता पीड़िता को 4.12 लाख व उसके साथी को 25 हजार रुपए दिए गए हैं। तत्काल कार्रवाई के लिए आयोग सदस्य ने पुलिस व प्रशासन की सराहना की। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा, आइजी रेंज जोधपुर जयनारायण शेर, पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़, डीसीपी डॉ अमृता दुहन, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ भास्कर बिश्नोई, एडीसीपी निशांत भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- IMD Monsoon Alert: आने वाले 24 घंटे हैं बेहद खतरनाक, मौसम विभाग की चेतावनी, यहां होगी मूसलाधार बारिश

बता दें कि ब्यावर से नाबालिग प्रेमी संग भागकर जोधपुर पहुंची दलित नाबालिग से जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराने परिसर के हॉकी मैदान में रविवार तड़के तीन छात्रों ने सामूहिक बलात्कार किया था। सुबह लोगों को देख तीनों भाग गए थे। तब दोनों ने आपबीती बताई। पुलिस ने 4 घंटे में तीनों छात्रों व छेड़छाड़ के आरोपी गेस्ट हाउस कर्मी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 16 साल की लड़की से तड़के 4.30 से 5 बजे के बीच ओल्ड कैम्पस के हॉकी मैदान में तीन छात्रों ने सामूहिक बलात्कार किया। घटना के कुछ घंटे पहले पावटा में कृष्णा गेस्ट हाउस में कमरा किराए पर लेने के दौरान गेस्ट हाउस कर्मी ने नाबालिग से छेड़छाड़ की थी।

लोगों की सूचना पर पुलिस ने अभय कमाण्ड सेंटर के सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की। लोकेशन के आधार पर रातानाडा में गणेशपुरा के पास कमरे में दबिश दी गई, जहां से बाड़मेर जिले के उण्डू गांव निवासी समन्दरसिंह (22), भट्टमसिंह (22) और ओसियां निवासी धर्मपालसिंह (20) को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी राइकाबाग में किराए के मकान में रहते हैं। वहीं, छेड़छाड़ करने के आरोप में गेस्ट हाउस कर्मी सुरेश (37) को गिरफ्तार किया गया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *