जोधपुर। शहर के माता के थान से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां पति ने पत्थर सिर कुचलकर पत्नी को मौत की नींद सुला दिया। बताया जा रहा है कि पति और पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे, लेकिन शनिवार को इस झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया और पति ने गुस्से में पत्नी को पत्थर से कुचल कर मार डाला। मृतका की पहचान सुमन बेनीवाल के रूप में हुई है। वहीं आरोपी पति रमेश जाट उम्र 35 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी अमृता दुहन के निर्देशन में जांच पड़ताल शुरु हो चुकी है। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है। वहीं एडीसीपी नाजिम अली मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- IMD Rain Alert: तूफानी बारिश ने शहर को किया बेहाल, 3 फीट तक भरा पानी, मौसम विभाग की एक और चेतावनी जारी
वहीं दूसरी तरफ जिले के ओसियां थानान्तर्गत रामनगर गांव में चाचा-चाची, भाभी व भतीजी की हत्या कर आग लगाने का आरोपी पप्पूराम तीन महीने से हत्या की फिराक में था। वह अपने चचेरे भाई हरजीराम उर्फ हरीश की हत्या करना चाहता था, लेकिन वो घर में मौजूद नहीं था। उसकी जगह आरोपी ने चाचा पूनाराम, चाची भंवरीदेवी, भाभी धापूदेवी व 6 माह की भतीजी मनीषा की हत्याएं कर दी थी। चारों शवों का अंतिम संस्कार होने के बाद पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्र सिंह यादव ने गुरुवार देर रात तक आरोपी से पूछताछ की तो यह खुलासा हुआ।
यह भी पढ़ें- Heavy Rain Alert: विकराल रूप लेने जा रहा है मानूसन, भारी से बहुत भारी बारिश करेगी बेहाल, बड़ा अलर्ट जारी
एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव का कहना है कि प्रकरण में रामनगर निवासी पप्पूराम बेरड़ पुत्र भैराराम पांच दिन रिमाण्ड पर हैं। आठ माह पहले उसके भाई तेजाराम ने सूरत में आत्महत्या की थी। इसका पता लगने पर घरवालों के साथ मृतक पूनाराम का पुत्र हरीश उर्फ हरजीराम भी सूरत गया था। पुलिस कार्रवाई व शव लेकर रवाना होने के दौरान सहयोग न करने से पप्पूराम को अंदेशा हो गया था कि हरजीराम ने उसके भाई की हत्या करवाई है। जबकि मृतक के पास सुसाइड नोट भी मिला था। इसमें उसने उधार दे रखे दस लाख रुपए का भी उल्लेख किया था। पप्पूराम को अंदेशा हो गया था कि हरजीराम ने मृतक तेजाराम के दस लाख रुपए हड़प कर हत्या की और शव फंदे पर लटका दिया था। तीन माह पहले खेत में दोनों पक्षों के बीच तकरार हुई थी। बार-बार हत्या का अंदेशा जताने पर परेशान होकर हरजीराम ने कह दिया था कि उसी ने तेजाराम की हत्या करवाई है। तब पप्पूराम ने ठान ली थी कि वो चचेरे भाई हरजीराम की हत्या कर भाई की मौत का बदला लेगा।
Source: Jodhpur