Posted on

यहां रात में बरसात हो रही है, यह कोई एक-दो दिन का मामला नहीं है, पिछले चार दिनों से मानसून पश्चिमी राजस्थान में सक्रिय हुआ है, उसके बाद लगातार सिलसिला रात में चलता है। दिन में यहा पर धूप निकलती है बादलों की आवाजाही होती है। लेकिन बरसात रात के समय ही होगी। वह भी पूरी तरह जमकर।
यह जगह है थार रेगिस्तान का बाड़मेर शहर। यहां अब तक पूरे सीजन की औसत बारिश का करीब 82 फीसदी पानी बरस चुका है। जिसमें से 90 फीसदी बरसात रात में ही हुई है। रात में बरसात होने से लोगों को भारी दिक्कतें होती है। कई लोगों को घर पहुंचना तक नामुमकिन हो जाता है।
दिन में तेज धूप और भारी उमस
बाड़मेर में बिपरजॉय तूफान की बारिश भी रात में हुई थी। इसके बाद लगातार मानसून आने के बाद से ही शाम होने के बाद या फिर देर रात बारिश शुरू हो रही है। दिन में तेज धूप निकल रही है, जो पसीने छुड़ा देती है। वहीं उमस भी खूब रहती है। लेकिन रात में भारी बरसात हो रही है।
चार रात से लगातार बारिश
बाड़मेर शहर में गत 19 जुलाई को मानसून फिर से सक्रिय हुआ था। उस दिन में रात में बारिश हुई थी। देर शाम को शुरू हुआ सिलसिला रात भर तक चलता रहा। इसके बाद लगातर चार दिनों से रात्रि में बारिश का दौर चलता है। दिन में आसमान में बरसाती बादल तक नजर नहीं आते है। लेकिन शाम होते-होते और रात्रि में तो भारी बारिश के आसार दिखने लगते है और कुछ देर में मूसलाधार शुरू हो जाती है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *