Posted on

जोधपुर। ऑनलाइन ठगी के बाद अब स्थानीय स्तर पर कुछ व्यक्तियों ने धोखाधड़ी का नया तरीका निकाला है। फाइनेंस कम्पनी से गोल्ड लोन लेने के दूसरे या तीसरे दिन ऋण राशि ऑनलाइन चुकाने के बाद शिकायत कर राशि रिफण्ड लेकर कम्पनी को चपत लगा रहे हैं। बनाड़ में धोखाधड़ी के मामले दर्ज करवाने के बाद फाइनेंस कम्पनी ने अब प्रतापनगर सदर थाने में धोखाधड़ी के दो और मामले दर्ज करवाए हैं। पुलिस के अनुसार आखलिया चौराहे के पास आइआइएफएल फाइनेंस लिमिटेड के एरिया मैनेजर अनिमेष बोथरा ने अदालत में पेश इस्तगासे के आधार पर जाम्बा में जाम्बा की ढाणी निवासी राजेश पुत्र सुण्डाराम और मनफूल पुत्र जोराराम के खिलाफ धोखाधड़ी के अलग-अलग मामले दर्ज करवाए हैं।

यह भी पढ़ें- Heavy Rain Alert: विकराल रूप लेने जा रहा है मानूसन, भारी से बहुत भारी बारिश करेगी बेहाल, बड़ा अलर्ट जारी

आरोप है कि राजेश ने सोना गिरवी रखकर गत 15 मार्च को 6.30 लाख रुपए का ऋण लिया था। 14 व 15 मार्च को सम्पर्क कर ऋण राशि ऑनलाइन चुकाने के बारे में बात की थी। 10654 रुपए नगद जमा करवाने के बाद पे-यू पेमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मार्फत 1,40,500 रुपए ऑनलाइन जमा करवाए थे। ऑनलाइन पेमेंट जमा करने वाली कम्पनी में शिकायत कर 27 मार्च को 1,40,500 रुपए वापस प्राप्त कर लिए थे।

यह भी पढ़ें- IMD Heavy rain Warning: आज भी बेहाल करेंगे बादल, इन 7 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, चेतावनी जारी

6.30 लाख का ऋण, 1.40 लाख की ठगी

इसी तरह मनफूल ने सोना गिरवी रखकर 13 मार्च को 6.10 लाख रुपए का ऋण लिया था। 14 व 15 मार्च को ऑनलाइन ऋण जमा करवाने की बात की। 15 मार्च को 6571 रुपए नगद जमा करवाए थे। जबकि पे-यू पेमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मार्फत यूपीआइ पेमेंट से 2,98 लाख रुपए जमा कराए थे। फिर ऑानलाइन कम्पनी में शिकायत कर राशि वापस प्राप्त कर ली थी।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *