Posted on

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जोधपुरवासियों को 139 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरदारपुरा, सूरसागर, जोधपुर शहर और लूणी विधानसभा क्षेत्रों के 308 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही, लोक कलाकारों के आवास के सपनों को साकार करने के लिए जोधपुर विकास प्राधिकरण की लोक कला नगर आवासीय योजना चौखा की आवेदन पुस्तिका का विमोचन भी किया। समारोह में जोधपुरवासियों ने विभिन्न क्षेत्रों में हुए कार्यों और राजस्थान राज्य श्रमण संस्कृति बोर्ड बनाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।

यह भी पढ़ें- Monsoon Alert: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, बेहद खतरनाक होंगे 4 दिन, यहां होगी मूसलाधार बारिश

सीएम ने गिनाई उपलब्धियां

– जोधपुर में पिछले 4 वर्षों में 59 प्राथमिक विद्यालय, 75 महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, 8 महाविद्यालय तथा 2 विश्वविद्यालय खोले हैं।

– 163 प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक तथा 321 माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया है।

-32 आयुष हेल्थ वैलनेस सेंटर, 5 ब्लॉक आयुष हॉस्पिटल, 99 सब-सेंटर, 2 उपजिला अस्पताल, 5 जिला अस्पताल व 2 सैटेलाइट अस्पताल खोले हैं।

– चिकित्सा शिक्षा में क्षेत्रीय कैंसर संस्थान एवं डेंटल कॉलेज भी खोला गया है।

– एमबीबीएस की 250 सीटें बढ़ाई गई हैं।

– सात औद्योगिक क्षेत्र खोलने के साथ 289 भूखंड आवंटित किए गए हैं।

– जोधपुर में नया वेद विद्यालय, मारवाड़ मेडिकल विश्वविद्यालय और महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय की घोषणा इसी बजट में की गई है।

– अगस्त में अन्नपूर्णा फूड पैकेट और महिलाओं को स्मार्टफोन वितरण शुरू हो जाएगा।

– मुख्यमंत्री महोदय ने स्थानीय लोगों की मांग पर महामंदिर में बन रही पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने की भी घोषणा की।

यह भी पढ़ें- बड़ा खुलासाः पाक मीडिया ने शादीशुदा अंजू को बताया तलाकशुदा, कहाः एक महीने तक रहेगी पाकिस्तान में

सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र

लोकार्पण

– 13.04 करोड़ रुपए की पीडब्ल्यूडी की 52 सड़कें।

– 2.75 करोड़ रु. के जेडीए के पांच विकास कार्य।

– 4.24 करोड़ रु.के राज्य कृषि विपणन बोर्ड के 9 विकास कार्य।

– 0.31 करोड़ का उम्मेद उद्यान में ट्रेफिक सेफ्टी पार्क का निर्माण।

शिलान्यास

– 10.00 करोड़ रु.की पीडब्ल्यूडी की 10 सड़कें।

– 11.50 रु.करोड़ के जेडीए के 18 विकास कार्य।

– 1.50 करोड़ रु. के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र।

– 9.00 करोड़ रु. की मगरा पूंजला में पॉलिटेक्निक कॉलेज।

– 13.44 रु. की अक्षरधाम मन्दिर से चिना का बाडिया सड़क।

सूरसागर विधानसभा क्षेत्र

लोकार्पण

– 17.81 करोड़ रु. लागत की पीडब्ल्यूडी की 89 सड़कें।

शिलान्यास

– 10.00 करोड़ रु.लागत की पीडब्ल्यूडी की 13 सड़कें।

– 0.61 करोड़ रु. लागत के जेडीए का एक विकास कार्य।

– 4.98 करोड़ रु.लागत से मण्डोर-सूरसागर वाया बालसंमद तक सड़क चौडाईकरण।

जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र

लोकार्पण

– 15.83 करोड़ रु. लागत की पीडब्ल्यूडी की 83 सड$कें।

– 1.71 करोड़ रु.लागत के जेडीए के चार विकास कार्य।

– 9.34 करोड़ रु. लागत से पुलि के आवासीय भवन।

शिलान्यास

– 10.00 करोड़ रु. लागत की पीडब्ल्यूडी की 12 सड$कें।

– 2.06 करोड़ रु.के जेडीए के दो विकास कार्य।

लूणी विधानसभा क्षेत्र

– 0.75 करोड़ रु. लागत के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास।

सात जगह वीसी से जुड़े लोग

समारोह में राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सोलंकी, जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार, महापौर कुन्ती देवड़ा परिहार, उप महापौर अब्दुल करीम जानी, संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, नगर निगम आयुक्त उत्सव कौशल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और 7 स्थानों से जोधपुरवासी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े।

आमजन की अनुशंसा पर विकास

जोधपुर में पिछले 4 वर्षों में जनकल्याणकारी विकास कार्य हुए हैं। भविष्य में भी कोई कमी नहीं रखी जाएगी। स्थानीय आमजन की अनुशंसा पर हर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, शिक्षा, कृषि तथा स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में जोधपुर के विकास पर जोधपुरवासियों को गर्व होना चाहिए।

– अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *