जोधपुर/धुंधाड़ा. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की अनदेखी के कारण कई छात्र-छात्राओं को आए दिन परेशान होना पड़ रहा है। बार-बार चक्कर काटने के बावजूद उनकी समस्या का समय पर समाधान नहीं हो पाता है।
कुछ ऐसा ही हुआ कस्बे की सुगना पटेल के साथ। सुगना ने वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा से बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा वर्ष 2022 में दी थी, लेकिन उसे एक विषय की परीक्षा में अनुपस्थित बता दिया गया। पटेल ने बताया कि परीक्षा के दौरान उसका परीक्षा केन्द्र आदर्श महाविद्यालय चौपासनी, पाल लिंक रोड लहरिया रिसोर्ट चौखा जोधपुर आया था, जहां पर सभी विषयों की परीक्षा दी थी। लेकिन एसडी 05 आधुनिक काव्य हिन्दी की परीक्षा देने के बावजूद उसे अनुपस्थित बता दिया गया। इससे यह परीक्षा उसे अब वापस देनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें: मेले में घूमने गया था परिवार, झूला झूलते समय बेटे की आई मौत
इस संबंध में जोधपुर कुडी में स्थित वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के कार्यालय में संपर्क किया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला और कहा गया कि वे कुछ नहीं कर सकते। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा में इस संबंध में मेल करने का बोलकर बात टाल दी गई। मेल करने के बाद भी आज तक कोई जवाब नहीं आया।
मैं इस संबंध में कुछ नहीं बता सकता। इस संबंध में आप कोटा में अरुण कुमार से बात करें। वह परीक्षा नियंत्रक हैं, वही जानकारी दे सकते हैं।
सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ, क्षेत्रीय केन्द्र निदेशक, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा
यह भी पढ़ें : खाटूश्यामजी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, दो की मौत, चार घायल
Source: Jodhpur