जोधपुर। एक ओर राज्य सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। वहीं, मुख्यमंत्री के गृहनगर में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए एकमात्र मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स शाला क्रीड़ा संगम गोशाला मैदान में प्रमुख खेलों के प्रशिक्षण की मासिक दरों को बढ़ाया जा रहा है। इससे शिक्षा विभागीय खेल मैदान स्कूली बच्चों की पहुंच से दूर हो जाएगा। हाल ही, शाला क्रीड़ा संगम केन्द्र विकास समिति की ओर से 10 प्रमुख खेलों के प्रशिक्षण की मासिक व वार्षिक दरें बढ़ाई गई है।
यह भी पढ़ें- Monsoon Alert: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, बेहद खतरनाक होंगे 4 दिन, यहां होगी मूसलाधार बारिश
क्लब का रूप ले लेगा : शिक्षा विभाग के स्वामित्व वाले गोशाला मैदान का औचित्य शहर के उन विद्यालयों में, जहां पर खेल मैदान उपलब्ध नहीं है, वहां के खिलाड़ियों को लाकर गोशाला मैदान में प्रशिक्षण देना है, जबकि वर्तमान में स्कूली खिलाडी कम प्रशिक्षण ले रहे हैं। साथ ही, आमजन की अधिक भागीदारी के कारण इन खिलाड़ियों को खेलने का अवसर नहीं मिल पाता है। अब दरें बढ़ाने से यह मैदान क्लब का रूप ले लेगा व केवल विशेष वर्ग के लिए ही रह जाएगा।
यह भी पढ़ें- बड़ा खुलासाः पाक मीडिया ने शादीशुदा अंजू को बताया तलाकशुदा, कहाः एक महीने तक रहेगी पाकिस्तान में
50 से 700 रुपए तक बढ़ाई दरें
खेल- मासिक शुल्क- वार्षिक शुल्क- संशोधिक मासिक- शुल्क संशोधित वार्षिक शुल्क
तरणताल 1500-00-2200-00
स्क्वैश 600-6000-900-9000
योगा 250-2500-300-4000
स्केटिंग रिंग 400-2300-600-3500
बास्केटबॉल 400-4000-500-6000
वॉक 00-1300-00-2000
टेबल टेनिस प्राइवेट स्कूल 350-3500-500-5000
टेबल टेनिस सामान्य के लिए— 750-7500-1100-11000
क्रिकेट प्राइवेट स्कूल के लिए 400-4000-1000-10000
क्रिकेट सामान्य के लिए 750-7500-1200-12000
गोशाला मैदान के विकास व सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रशिक्षणार्थियों के लिए दरें बढ़ाई गई है। दरें कम-ज्यादा पर निर्णय समिति की मीटिंग में ही होगा।
– इंसाफ खान जई, सचिव, शाला क्रीड़ा संगम केन्द्र विकास समिति
Source: Jodhpur