Posted on

बाड़मेर. शहर में सोमवार की सुबह प्रशासन पूरे लवाजामे के साथ सिणधरी सर्कल पहुंचा। सिणधरी रोड के नाले पर काबिज स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण हटाने शुरू किए। अचानक हुई कार्रवाई से हडक़ंप मच गया। बड़ी संख्या में पुलिस का जाब्ता तैनात रहा। नगर परिषद की टीमों ने क्रेन, जेसीबी, लोडर और मशीनों के साथ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए नाले पर लम्बे समय से अतिक्रमण करके बैठे लोगों के केबिन और कब्जे हटाने शुरू किया। टीमें अतिक्रमण हटाने में पूरे दिन जुटी रही। इस बीच कई लोगों ने स्वैच्छा से अतिक्रमण हटाए।

बाड़मेर शहर में कुछ दिनों से मूसलाधार बरसात के कारण सिणधरी सर्कल और रोड पर पानी का भराव हो रहा है। सड़कों पर कई-कई दिनों तक पानी बहता है और चौराहे पर भी बरसाती पानी का जमाव हो जाता है। ऐसे में नगर परिषद व प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सिणधरी रोड के नाले से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। नाले को लोगों ने कचरे और मिट्टी से भर दिया। जिससे यहां से पानी की निकासी बंद हो गई। टीमों ने नाले के ऊपर काबिज अतिक्रमण हटाया और पूरी तरह से नाला खोलकर सफाई करवाई जा रही है। जिससे बरसात के दिनों में पानी की निकासी आसानी से हो सके।

900 मीटर लम्बा नाला करेंगे फिर से चालू

यहां पर करीब 900 मीटर लम्बा नाला है, जो कुड़ला ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़ा है। सिणधरी सर्कल पर नालों पर अतिक्रमियों ने कब्जा कर लिया और पूरी तरह से बंद कर दिया। इसके कारण पानी की निकासी बंद हो गई। बरसात के दौरान बलदेव नगर सहित आसपास के घरों मेें पानी घुस जाता है। लोगों की शिकायतों के चलते यहां पर कार्रवाई की गई। अब नाले को पूरी तरह से व्यविस्थत किया जाएगा।

पुलिस व प्रशासन रहा मौजूद

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान उपखंड अधिकारी समुंदरसिंह के अलावा कोतवाली व ग्रामीण थाने की पुलिस सहित बड़ी संख्या में जवान तैनात रहे। हालांकि कार्रवाई के दौरान कोई विरोध नहीं दिखा। कई लोग खुद ही आगे आए। प्रशासन की ओर से अतिक्रमण को लेकर पूर्व में नोटिस दिए गए थे। इसके बाद सोमवार को कार्रवाई अमल में लाई गई। प्रशासन ने फिर से अतिक्रमण करने वालों को भी चेताते हुए कहा है ऐसा होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *