शिव क्षेत्र के निंबला ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित सार्वजनिक तालाब में नहाने के लिए उतरे युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। जिले में बरसात के बाद तालाबों में पानी की आवक अधिक होने से डूबने की घटनाएं आए दिन हो रही है। प्रशासन ने तालाबों के पास जाने से मना किया है। इसके बाद भी ग्रामीण इलाकों में लोग तालाबों में नहाने उतर जाते है और हादसे का शिकार हो रहे हैं।
पुलिस के अनुसार मगाराम (20) पुत्र नवलाराम सोमवार दोपहर को गांव के सार्वजनिक तालाब में नहाने के लिए उतरा। तालाब की गहराई अधिक होने से वह वापस बाहर नहीं निकल सका। जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने मगाराम के परिजनों को सूचना दी। परिजनों के साथ ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने मृतक कड़ी मशक्कत से तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। जहां चिकित्सकों से पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द किया। इस संबंध में मृतक के पिता नवलाराम ने पुलिस को रिपोर्ट पेश की।
Source: Barmer News