बाड़मेर. ऑयल फील्ड कंपनियों की मनमानी के खिलाफ बायतु क्षेत्र के खानजी का तला गांव में स्थानीय लोगों के अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन जारी रहा।
धरने पर सोमवार को रालोपा नेता उम्मेदाराम बेनीवाल पहुंचे तथा आरोप लगाते हुए कहा कि छीत्तर का पार, चौखला, खानजी का तला ग्राम पंचायत में ऑयल फील्ड में कम्पनियां स्थानीय विकास के लिए सीएसआर फंड खर्च नहीं कर रही। ऊपर से मनमानी कर प्रदूषण फैला रही हैं। ब्लास्ट से घरों में दरारें पड़ रही है। गैस रिसाव के कारण पशु पक्षियों व लोगों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा हैं। स्थानीय लोगों व किसानों के सैकड़ों कृषि ट्यूबवेल फेल हो गए। तेल कुओं के वेस्ट को जमीन में उतराने से ट्यूबवेल के पानी में अपशिष्ट पदार्थ आ रहे है। दूषित पानी आने से खेत खराब हो गए। जिससे उपज कम हो गई।
पानी के लिए सैम्पल
बेनीवाल ने बायतु तहसीलदार के साथ कई किसानों के कृषि ट्यूबवेलों पर जाकर पानी के सैंपल लिए। इस दौरान धरना स्थल पर पंचायत समिति सदस्य चूनाराम गोदारा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य धन्नाराम कड़वासरा, भींयाराम भादू, रूगनाथराम कड़वासरा, ऊमाराम नाई, ठाकराराम भादू, भोमाराम, उप सरपंच पप्पू धत्तरवाल, खेताराम ढाका, मुकमाराम दर्जी, सोहनपुरी गोस्वामी, मूलाराम सऊ, प्रभुराम सारण, प्रहलादराम जाखड़ आदि मौजूद थे।
Source: Barmer News