नागाणा पुलिस ने करीब छह महीने से फरार चल रहे डोडा पोस्त के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी ने बताया कि बायतु भीमजी निवासी भियाराम पुत्र रतनाराम जाट को डोडा पोस्त रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार भीयाराम जाट बायतु भीमजी की सरहद में स्थित खेमा बाबा के धारणा धोरा मंदिर की पूजा व देखरेख करता था। इसी का फायदा उठा कर उसने मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए मंदिर परिसर में बने पुजारी आवास में डोडा पोस्त भर दिया था और वह वहीं से सप्लाई देता था।
थानाधिकारी ने बताया कि बायतु पुलिस ने करीब छह महीने पहले कार्रवाई कर मंदिर के पुजारी के आवास से 40 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर लिया था, आरोपी भीयाराम मौके से फरार हो गया था। आरोपी के बायतु क्षेत्र में किसी स्थान पर छुपे होने की सूचना मिली थी, जहां नागाणा पुलिस ने दबिश देकर भीयाराम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, वहां से उसे जेल भेज दिया गया।
आरोपी सेना से रिटायर्ड सैनिक
उन्होंने बताया कि आरोपी भीयाराम सेना से रिटायर्ड सैनिक व आरएलपी का बायतु पूर्व मण्डल अध्यक्ष रह चुका है। पुलिस ने इसी तरह तैयब खान पुत्र सुमार खान निवासी नाईयों की ढाणी वीरेंद्र नगर को डोडा पोस्त की सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार किया है।
Source: Barmer News