Posted on

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय पुराना परिसर के हॉकी मैदान में नाबालिग लड़की से गैंगरेप के मामले उदय मंदिर थाना पुलिस ने जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल कर दी है। आज घटना के 11वें दिन पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। यह चार्ज शीट कुल 414 पेजों की है। इससे पहले जोधपुर में 24 घंटे में चार्जशीट पेश करने का रिकॉर्ड है। जब जर्मन महिला बलात्कार मामले में पुलिस ने 24 घंटे में चार्जशीट पेश की थी।

यह भी पढ़ें- IMD Rain Alert: आज 3 जिलों में होगी अतिबारिश, मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

गौरतलब है कि ब्यावर से नाबालिग प्रेमी संग भागकर जोधपुर पहुंची अनुसूचित जाति की नाबालिग के साथ तीन छात्रों समंदरसिंह, धर्मपाल सिंह और भट्टम सिंह ने विवि के पुराना परिसर स्थित हॉकी मैदान में गैंगरेप (Gangrape in JNVU) किया था। मॉर्निंग वॉकर्स के पहुंचने पर तीनों भाग छूटे थे, जिनको पुलिस ने दो घंटे में ही गणेशपुरा की पहाड़ी से गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों के अलावा पुलिस ने प्रेमी युगल के साथ छेड़छाड़ करने वाले पावटा स्थित गेस्ट हाउस के कर्मचारी सुरेश को भी गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें- Kargil Vijay Diwas 2023: पति जंग के मैदान में लड़े, पत्नी स्कूल के मैदान में बेटियों का भविष्य बनाने में जुटी

जेएनवीयू के ओल्ड कैम्पस में हॉकी मैदान पर सामूहिक बलात्कार के बाद न सिर्फ पीड़िता बल्कि उसका साथी भी बेहद घबरा गए थे। वे रो और चिल्ला रहे थे। यहां तक कि पुलिस में शिकायत तक नहीं करना चाहते थे। दो बुजुर्गों की मदद से उन्हें संबल देकर पुलिस बुलाई। सेना भर्ती की तैयारी के लिए विवि में दौड़ने आने वाले प्रत्यक्षदर्शी दो छात्रों ने आंखों देखी यह बात बताई थी।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *