जोधपुर।
मथानिया थानान्तर्गत किरमसरिया खुर्द, गोपासरिया व खुडियाला गांव में एक युवक ने खुद को श्रम विभाग में निरीक्षक बताकर क्लेम राशि दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ऐंठ लिए। पुलिस ने तीनों पीडि़त की संयुक्त रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी ठग को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि किरमसरिया खुर्द निवासी राजूराम पुत्र गिरधारीराम जाट के पिता के मोबाइल में गत 22 जून को अनजान व्यक्ति ने कॉल किया था। उसने खुद को श्रम विभाग व प्रधानमंत्री आवास योजना में निरीक्षक योगेश चौहान बताते हुए कहा था कि दुर्घटना क्लेम संबंधी पत्रावली रूकी हुई है। जिसे पास करवाकर वह तीन लाख रुपए दिला देगा। पिता के कहने पर पुत्र ने उन नम्बर पर बात की। उसने क्लेम राशि दिलाने के बदले 5500 रुपए मांगे। जो उसने ठग की ओर से भेजे स्कैनर के मार्फत ऑनलाइन जमा करवा दिए थे। ठग ने यह राशि किसी अन्य के खाते में जमा होने का झांसा दिया था। उसकी बातों में आकर 27 जून को धरोहर राशि के 25500 रुपए जमा करवाने को कहा। उस पर भरोसा कर पीडि़त ने यह राशि भी जमा करवा दी। आरोपी ने दुबारा कॉल कर पिता का बैंक खाता पेन कार्ड से लिंक होने और किसी अन्य के बैंक खाते में रुपए मंगवाने के नाम पर 25300 रुपए जमा करवाए थे। यह राशि जमा नहीं होने की जानकारी दी थी।
ठग की बातों पर भरोसा कर पीडि़त ने अपने मित्र के गूगल पे से 25300 रुपए और जमा करवा दिए थे। ठग ने एक अन्य कॉल कर मकान की पत्रावली आने और क्लेम पास करने के बदले तीस हजार रुपए और मांगे। पीडि़त ने 29 हजार रुपए और जमा करवा लिए थे। ठग ने ई-मित्र के बैंक खाते में क्लेम राशि भेजने के नाम पर बीस हजार रुपए और ऐंठ लिए थे। इस प्रकार ठग ने 1.30 लाख छह सौ रुपए ठग लिए थे।
जांच के बाद पुलिस ने ठग की तलाश की और तिंवरी में श्रीराम नगर निवासी दिलीप पुत्र धीरेन्द्र कच्छावाह को गिरफ्तार किया।
दो और व्यक्तियों से ठगी
आरोपी ने गोपासरिया निवासी नेमाराम पुत्र देदाराम मेघवाल व खुडियाला निवासी राणाराम पुत्र थानाराम मेघवाल से भी क्लेम के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की।
Source: Jodhpur