Aaj Ka Mausam : भारत मौसम विज्ञान विभाग जयपुर केंद्र ने बताया है कि पिछले चौबीस घंटों में राज्य के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश जबकि बीकानेर जिले में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश और जयपुर, भीलवाड़ा, नागौर, गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, सिरोही, चित्तौड़गढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी व एक दो स्थानों पर अतिभारी बारिश दर्ज की गई है। आज सुबह 8:30 बजे राजस्थान में सर्वाधिक बारिश श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर में 208 मिलीमीटर दर्ज की गई है।
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम मध्य, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण उड़ीसा के तट पर भीषण चक्रवात का परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके साथ ही अरब सागर की तरफ से पाकिस्तान होते हुए पश्चिमी विक्षोभ भी मध्य क्षोभमंडल में एक तंत्र बना रहा है। इसके कारण वायुमंडल को जबरदस्त नमी मिल रही है। यह हवाएं जहां भारी हो रहीं वहीं भारी बारिश कर रही हैं।
Heavy rainfall Warning: भारी बारिश चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया है कि 27 जुलाई को बीकानेर, नागौर, गंगानगर, हनुमानगढ़ चुरू, जोधपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डुंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
28 जुलाई को भी उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर संभाग में अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। जयपुर, भरतपुर, जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 29 जुलाई को भी उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी-पूर्वी भागों में हल्की से मध्यम बारिश जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। 30 और 31 जुलाई को राज्य के उत्तरी भाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
Source: Jodhpur