जोधपुर। जोधपुर मंडल के समदड़ी से जालोर रेलवे स्टेशनों के बीच विद्युतीकरण कार्य पूरा होने के बाद सोमवार को इस मार्ग पर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन से रन ट्रायल किया गया। रन ट्रायल को सफल बताया जा रहा है। इसके साथ ही जोधपुर मण्डल पर कुल 1626 में से अब तक 898 किलोमीटर रेलखंड का विद्युतीकरण पूरा करवा लिया गया है।
यह भी पढ़ें- आर्मी एरिया में पत्नी और मासूम बेटी का मिला था जला हुआ शव, अब हुआ ऐसा सनसनीखेज खुलासा
उत्तर- पश्चिम रेलवे जोन के प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर राजेश मोहन ने अपर मंडल रेल प्रबंधक ओपी मनोज जैन के साथ इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन में समदड़ी से जालोर रेलवे स्टेशनों के बीच इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाकर सफल रन ट्रायल व निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य परियोजना निदेशक रेल विद्युतीकरण जयपुर राजेश कुलहरि, मुख्य बिजली इंजीनियर (कर्षण) जगदीश चौधरी, वरिष्ठ बिजली इंजीनियर(कर्षण) प्रवीण चौधरी सहित अन्य अधिकारी साथ थे।
यह भी पढ़ें- Heavy Rain Alert: बंगाल की खाड़ी में बन रहा ऐसा मानसूनी तंत्र, यहां होगी भारी बारिश, नया अलर्ट जारी
वहीं दूसरी तरफ रेलवे ने अपने यात्रियों को कम किराए में एसी कोच के सफर का आनंद देने की तैयारी कर ली है। रेलवे पहले से चल रही ट्रेनों में वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी क्लास के कोच जोड़ने जा रही है। इसके तहत जोधपुर से हावड़ा जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन में डिब्बों की संरचना में परिवर्तन कर वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी क्लास का एक कोच जोड़ा जाएगा। मंगलवार को गाड़ी संख्या 12308 जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी क्लास का कोच जुड़कर जाएगा। जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार एक जनरल सीटिंग कोच के बदले वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी क्लास का कोच जोड़ा जाएगा।
Source: Jodhpur